विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा धमाका कर बना दिया 'World Record', तोड़ दिया क्रिस गेल का रिकॉर्ड

ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा धमाका कर बना दिया 'World Record', तोड़ दिया क्रिस गेल का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का धमाका

ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि क्रिस गेल 553 छक्का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया है. अब हिट मैन ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ-साथ . रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए. वो वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.  इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था. 

रोहित शर्मा ने बनाया छक्का जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पछाड़ दिय़ा है. 

रोहित शर्मा 554* (6s)

क्रिस गेल 553 (6s)

ICC क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज़ 1,000 रन:
रोहित शर्मा- 19 पारियां.
डेविड वार्नर - 19 पारियां

रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए
19 पारी - रोहित शर्मा
20 पारी - सचिन तेंदुलकर
21 पारी - सौरव गांगुली 

रोहित शर्मा की धुआंधार पारी

अपनी धुआंधार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो वनडे विश्व कप 2023 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे आगे श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: