
ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि क्रिस गेल 553 छक्का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया है. अब हिट मैन ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ-साथ . रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए. वो वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था.
Congrats, @ImRo45 - Most Sixes in International cricket. #45 Special 🙌🏿 pic.twitter.com/kmDlM1dIAj
— Chris Gayle (@henrygayle) October 11, 2023
Most sixes in International cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
Rohit Sharma - 554* (473 innings)
Chris Gayle - 553 (551 innings) pic.twitter.com/Jjnwf2fMQP
रोहित शर्मा ने बनाया छक्का जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पछाड़ दिय़ा है.
रोहित शर्मा 554* (6s)
क्रिस गेल 553 (6s)
ICC क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज़ 1,000 रन:
रोहित शर्मा- 19 पारियां.
डेविड वार्नर - 19 पारियां
Rohit Sharma in the World Cup history.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
- The GOAT opener! pic.twitter.com/t7i7uNCLzW
Rohit Sharma - The fastest to complete 1000 runs in the World Cup history.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 11, 2023
Hitman has been built different. pic.twitter.com/L23X7LtAXT
रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए
19 पारी - रोहित शर्मा
20 पारी - सचिन तेंदुलकर
21 पारी - सौरव गांगुली
रोहित शर्मा की धुआंधार पारी
अपनी धुआंधार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो वनडे विश्व कप 2023 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे आगे श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं