विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

रोहित शर्मा बोले- स्मिथ और वार्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा चुनौती भरा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा.

रोहित शर्मा बोले- स्मिथ और वार्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा चुनौती भरा
रोहित शर्मा ने माना कि वॉर्नर और स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा मुश्किल

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा. भारत ने 2018-19 की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो उसकी आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी. आस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि तब वार्नर और स्मिथ नहीं थे. इन दोनों पर गेंद से छेड़छाड़ के कारण उस समय एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था. रोहित ने बुधवार को इंडिया टुडे से कहा, ‘‘मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल (पिंडली की चोट) हो गया था.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिये इंतजार नहीं कर सकता हूं. इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा. '' रोहित के अनुसार पारी का आगाज करना चुनौती है जो उनको पसंद है. इसका सबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी.

वह हालांकि 2018 के आस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिये तैयार थे जब टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिये थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया था कि मुझे टेस्ट मैचों में भी पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है. यह दो साल पुरानी बात है. मैं तभी से खुद को तैयार कर रहा था. '' रोहित ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देखने में कोई मजा नहीं आता है. उन्होंने कहा, ‘‘आप मौका चाहते हो. हर कोई क्रीज पर उतरना चाहता है. मैं भी मैच देखना नहीं खेलना चाहता था. जब मौका मिला तो मैं तैयार था। कुछ तकनीकी पहलू थे जिन पर मुझे ध्यान देना था. '' रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलियाई श्रृंखला काफी रोमांचक होगी क्योंकि भारतीय टीम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई विरोधी टीम के हाथों से मैच छीनना चाहता है. अगर (कोविड-19 महामारी के बावजूद) यह श्रृंखला होती है तो यह शानदार श्रृंखला होगी. '' भारत को टी20 विश्व कप में खेलने के लिये अक्टूबर में आस्ट्रेलिया जाना है जिसके बाद उसे जनवरी तक टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के विश्व भर में फैले प्रकोप के कारण इसको लेकर आशंकाएं भी जतायी जा रही हैं.

VIDEO:  15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com