
Rohit Sharma reaction viral MI Dugout Video: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को जीत जरूर मिली लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral video) काफी उदास नजर आए हैं. दरअसल, रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें हिट मैन काफी निराश हैं और उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके आंखों से आंसू भी निकल रही है. रोहित के इस वीडियो को देखकर फैन्स हैरत में हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित को लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
क्या सच में रो रहे हैं रोहित
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. हालांकि क्या सच मे ंरोहित रो रहे थे. इस बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित का जो वीडियो वायरल है, उसे देखकर ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है.
Rohit Sharma crying in the dressing room. pic.twitter.com/GRU5uF3fpc
— Gaurav (@Melbourne__82) May 6, 2024
Rohit sharma ko rest ki jarurat hai MI wale pata nahi kyo jabardasti khila rahe hai 🤔#RohitSharma #ipl2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/eEPs0xVuQX
— Rahul Kashyap Rajput🇮🇳 (@therahulkrajput) May 6, 2024
🥺😭😭#RohitSharmapic.twitter.com/LOgrN6pnqz
— ⎊ᴘᴇᴀᴄᴇ ᴍ🅰️🅰️ᴋᴇʀ➍➎🦅 (@MoonKnightMadhu) May 6, 2024
बता दें कि हैदराबाद को मुंबई ने 7 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में सूर्या ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. हालांकि रोहित मैच में केवल 4 रन ही बना सके थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के 55वें मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलकर साबित कर दिया कि उन्हें टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों माना जाता है। उनकी मदद से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 16 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया. यह सूर्यकुमार के लिए सीजन का पहला शतक है, क्योंकि वह चोट और हर्निया की सर्जरी के कारण आईपीएल 2024 के शुरुआती मैैचों में खेलने से चूक गए थे.
ये भी पढ़े- फैन ने रोहित शर्मा के बारे में एक शब्द कहने के लिए कहा, प्रीति जिंटा के जवाब ने लूटी महफिल
कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को 173/8 पर रोक दिया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस 31/3 पर संकट में थी। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की पारी पिछले मैच की तरह ही चलेगी, जब वे छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए थे. (इनपुट भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं