
Rohit Sharma reaction viral: दूसरे टेस्ट मैच (India vs England) के चौथे दिन अश्विन (Ashwin) ने अपनी फिरकी में इंग्लिश बल्लेबाजों को उलझा दिया. अश्विन ने जो रूट के साथ-साथ ओली पोप (Ollie Pope ) को भी आउट करने में सफलता पाई. बता दें कि ओली पोप और रूट का विकेट काफी अहम रहा. पोप ने पिछले टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में उनका विकेट जल्दी से निकाल लेना भारत के लिए अच्छी बात रही. दरअसल, पोप का कैच रोहित ने स्लिप में लपका, कैच लेने के बाद रोहित ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. बता दें कि रोहित के पास कैच लपकने के लिए 0.45 सेकेंड का रिएक्शन टाइम मिला था.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
ऐसे में कप्तान रोहित ने बिना कोई गलती किए एक मुश्किल भरा कैच लपककर पोप को पवेलियन भेजा. यही कारण था कि कैच लेने के बाद रोहित फूले नहीं समा रहे थे और जोशिले अंदाज में जश्न मनाने लगे. रोहित के साथ-साथ गेंदबाज अश्विन भी काफी खुश नजजर आए. बता दें पोप केवल 23 रन ही बना सके.
Great Catch By Hitman @ImRo45 💥🫶 ❤!!#INDvENG #RohitSharma #Ashwinpic.twitter.com/WPjgS4qUcK
— 𝗦𝗔𝗗𝗗𝗔𝗠 (@SADDAMH41) February 5, 2024
Reaction time on Rohit Sharma's catch was 0.45 seconds. pic.twitter.com/SJm40eKjMy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2024
दूसरी ओर जो रूट (Joe Root) को अश्विन (Ashwin bowling 2nd Test) ने ललचा कर पवेलियन की राह दिखाई. रूट 10 गेंद पर 16 रन बनाकर अक्षर पटेल के द्वारा कैच कर लिए गए. दरअसल, रूट ने क्रीज पर आते ही तेज अंदाज में शॉट लगाना शुरू कर दिया था. ऐसा लग रहा था कि रूट पहले से ही तेज गति में रन बनाने के इरादे के साथ मैदान पर आए थे. इसका फायदा रूट को जरूर मिला जिसके तहत उन्होंने 2 चौका और एक छक्का भी लगाने में सफल रहे लेकिन अश्विन की चालाकी भरी गेंद का इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था.
जो रूट ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. दरअसल, अश्विन ने अपनी हवाई गेंद में रूट को फंसाकर उन्हें बड़ा शॉट मारने के लिए ललचाया और यह बल्लेबाज अश्विन के द्वारा दिए गए लालच में फंस गया .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं