पीएम मोदी की दीया जलाने की अपील पर रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, बोले- हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को..

पीएम मोदी की इस अपील पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में रोहित ने सभी देशवासियों से इसका समर्थन करने की बात कही है.

पीएम मोदी की दीया जलाने की अपील पर रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, बोले- हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को..

पीएम मोदी की दीया जलाने की अपील का रोहित शर्मा ने किया समर्थन

खास बातें

  • पीएम मोदी की दीया जलाने की अपील का रोहित शर्मा ने किया समर्थन
  • ट्वीट कर फैन्स को ऐसा करने को कहा
  • रोहित शर्मा ने कहा, जीवन के इस टेस्ट मैच को हम जरुर जीतेंगे

कोरोनावायरस (Coronavirus) का अंधकार मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है, जिससे कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा रहकर इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाए. पीएम मोदी की इस अपील पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में रोहित ने सभी देशवासियों से इसका समर्थन करने की बात कही है. रोहित ने ट्वीट में लिखा कि, हम इसे गलत नहीं कर सकते, हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को जीतने पर निर्भर करता है, सभी से मेरी अपील है कि इस मौके पर एकजुटता दिखाएं और आज रात 9 बजे से 9 मिनट कर दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें, रोहित शर्मा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा क्या आप मेरे साथ हैं.... भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 80 लाख रुपये का दान दिया है.

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में इस समय खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. यहां तक कि आईपीएल को भी कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है. लेकिन जिस तरह से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल में कटौती कर सकता है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौरतलब है कि क्रिकेट नहीं होने से रोहित शर्मा अपने घर पर में परिवारवालों के साथ समय बिता रहे हैं, इस दौरान वो इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए साथी क्रिकेटरों से भी बात करते हुए नजर आए हैं. रोहित ने लाइव वीडियो चैट के जरिए जसप्रीत बुमराह और चहल के साथ बात की थी. दोनों वीडियो फैन्स के द्वारा काफी पसंद किए गए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 3072 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 525 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.