
कोरोनावायरस (Coronavirus) का अंधकार मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है, जिससे कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा रहकर इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाए. पीएम मोदी की इस अपील पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में रोहित ने सभी देशवासियों से इसका समर्थन करने की बात कही है. रोहित ने ट्वीट में लिखा कि, हम इसे गलत नहीं कर सकते, हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को जीतने पर निर्भर करता है, सभी से मेरी अपील है कि इस मौके पर एकजुटता दिखाएं और आज रात 9 बजे से 9 मिनट कर दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें, रोहित शर्मा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा क्या आप मेरे साथ हैं.... भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 80 लाख रुपये का दान दिया है.
We need our country back on feet & the onus is on us. I've done my bit to donate 45lakhs to #PMCaresFunds, 25lakhs to #CMReliefFund Maharashtra, 5lakhs to @FeedingIndia and 5lakhs to #WelfareOfStrayDogs.Let's get behind our leaders and support them @narendramodi @CMOMaharashtra
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में इस समय खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. यहां तक कि आईपीएल को भी कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है. लेकिन जिस तरह से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल में कटौती कर सकता है.
गौरतलब है कि क्रिकेट नहीं होने से रोहित शर्मा अपने घर पर में परिवारवालों के साथ समय बिता रहे हैं, इस दौरान वो इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए साथी क्रिकेटरों से भी बात करते हुए नजर आए हैं. रोहित ने लाइव वीडियो चैट के जरिए जसप्रीत बुमराह और चहल के साथ बात की थी. दोनों वीडियो फैन्स के द्वारा काफी पसंद किए गए.
Team India, we cant get this prescription wrong. Our life depends on winning this test match.
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2020
Show your solidarity, join us in “The Great Team India Huddle” today 5th April 9pm for 9min.
Light to Fight.
Are you with me?@narendramodi
कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 3072 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 525 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं