विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

Rohit Sharma: "अपनी बात करूं तो..." : नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित के जवाब ने लूटी महफिल

IND vs SA 2nd Test: प्रेसस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी और बताया की गिल क्यों कर पाते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी

Rohit Sharma: "अपनी बात करूं तो..." : नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित के जवाब ने लूटी महफिल
Rohit Sharma on Number Three Batting Position

Rohit Sharma Press Conference: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हर एक पहलू पर खुल कर बात की और सभी सवालों के बेबाकी से अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए नज़र आये. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने रोहित (Rohit Sharma on Shubman Gill Batting Position) से पूछा की शुभमन गिल पहले ओपनिंग करते थे और अब वो नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं क्या आप कोई बदलाव देख रहे हैं. रोहित ने मजेदार अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा की देखा जाये जो ओपनर अगर 1 गेंद में आउट हो जाता है तो नंबर तीन (Rohit Sharma on Number Three Batting Position) को ही वहां आकर खेलना होता है और अगर ओपनर चोटिल हुआ फिर भी नंबर तीन के बालेबाज़ को ही आकर वो भूमिका निभानी होती है.

गिल बहुत समझदार खिलाड़ी हैं और वो अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं, गिल नंबर तीन पर पहले भी खेल चुके हैं और रणजी ट्रॉफी में भी उनका अनुभव रहा है. उन्होंने लिमिटेड ओवर में ही ज्यादा ओपनिंग की है और टेस्ट क्रिकेट में भी किया है लेकिन उन्हें भी ऐसा लगता हैं की वो इस पोजीशन पे अच्छा कर सकते हैं और हां ये थोड़ा अलग है की आप किसी एक पोजीशन को लेकर क्या सोचते हैं और ये सबकी अलग अलग सोच हो सकती है.

मैं अपनी बात करू तो मैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने से नफरत करता हूँ ये मेरा अपना ओपिनियन है आप या तो बैटिंग में ओपनिंग करें या फिर नंबर 5 या 6 पर खेले, जब से मैंने ओपनिंग करनी शुरु की तब से मैं यही कहूंगा की नंबर से से नंबर सात तक मैं है समझता की ये एक अच्छा बैटिंग नंबर है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com