विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

कोहली के खराब फॉर्म पर निशाना साधने वालों को रोहित शर्मा ने आईना दिखाया, ऐसा कहकर लगाई जोरदार फटकार

Rohit Sharma opens up about Virat Kohli: तीसरे टी-20 मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इसी क्रम में उनसे कोहली के फॉर्म को लेकर भी सवाल किया गया.

कोहली के खराब फॉर्म पर निशाना साधने वालों को रोहित शर्मा ने आईना दिखाया, ऐसा कहकर लगाई जोरदार फटकार
कोहली के खराब फॉर्म पर निशाना साधने वालों को रोहित शर्मा ने आइना दिखाया

England vs India, 3rd T20I: मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि हमारे लिए ये एक शानदार रन चेज़ बन जाता लेकिन हम ऐसा करने से चूक गए. आगे रोहित ने कहा कि हमने जीत के लिए जितनी कोशिश की उससे मैं ख़ुश हूँ. सूर्यकुमार यादव के बारे में रोहित ने बोला कि मैं उन्हें कुछ समय से देख रहा हूँ. वो इस तरह की परिस्थिति में बेहतर खेल दिखाते हैं. स्काई और अय्यर ने अपनी बल्लेबाज़ी से हमें मैच में वापिस ला दिया था लेकिन विकटों के गिरने से हम मैच को गँवा बैठे.

विराट कोहली पर क्या बोले रोहित (Rohit Sharma opens up about Virat Kohli)
तीसरे टी-20 मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इसी क्रम में उनसे कोहली के फॉर्म को लेकर भी सवाल किया गया. जिसके बाद रोहित ने जिस तरह से उन लोगों को फटकार लगाई है जो कोहली के फॉर्म को लेकर निशाना साध रहे हैं यकीनन उनकी बोलती बंद हो गई होगी.

रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि 'बाहर के लोग क्या बोल रहे हैं इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये लोग कौन है जो ऐसी बातें करते हैं, मुझे आजतक यह नहीं पता कि उन्हें क्रिकेट का एक्सपर्ट क्यों कहा जाता है'. 

रोहित ने कहा कि, 'वो लोग बाहर से खेल देख रहे हैं उन्हें कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या हो रहा है. हमारी ऱणनीति अलग रहती है. हम एक टीम बनाते हैं, इसके पीछे काफी सोच-विचार रहती है. बाहर क्या हो रहा है वो मेरे लिए ज्यादा अहम नहीं है. हम क्या करना चाहते हैं वह हमारे लिए ज्यादा अहम है.'

जम्मू मेल' उमरान मलिक की 'स्पीड' को नहीं झेल पाए जेसन रॉय, आउट करने पर शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न- Video

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, 'अगर आप फॉर्म की बात करते हैं तो वह सभी के साथ ऐसा होता है. सभी का फॉर्म आगे पीछे होता रहता है. प्लेयर का क्वालिटी वह कभी खराब नहीं होता है. ये हमेशा हमें ध्यान में रखना चाहिए कि प्लेयर का क्वालिटी कभी खराब नहीं होता है. हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए'. 

भारतीय  कप्तान ने आगे कहा कि, 'हम उस क्वालिटी का ख्याल रखते हैं, उसे ही बैक करते हैं. हम उस क्वालिटी को देखकर उस खिलाड़ी को बैक करते हैं. यह मेरे साथ हुआ है, सभी के साथ हुआ है. जब कोई प्लेयर इतने सालों से टीम के लिए अच्छा करते आया है तो एक या दो तीन सीरीज खराब रहने पर या एक साथ फॉर्म नहीं रहने पर उस खिलाड़ी को अनदेखा नहीं करना चाहिए.  

हालांकि इसे समझने में लोगों का समय लगता है लेकिन हम लोग जो टीम में हैं, जो टीम चला रहे हैं उन लोगों को पता है क्वालिटी प्लेयर को टीम में रहने से उसका महत्व क्या होता है. मैं उन बाहर वाले लोगों से अपील करूंगा कि, उन्हें बोलने का हकदार है लेकिन हमारे लिए उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है'.

बता दें कि तीसरे टी-20 में विराट कोहली 6 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरे टी-20 में किंग कोहली ने केवल 1 रन बनाए थे. कोहली के खराब फॉर्म पर कपिल देव से लेकर वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व दिग्गजों ने निशाना साधा था. कपिल देव ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि अश्विन टेस्ट टीम से बाहर रह सकते हैं तो कोहली को टी-20 और वनडे से क्यों नहीं बाहर किया जा सकता है.

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: