विज्ञापन

MI vs GT: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी को बताया सबसे रोमांचक

Who is Bevon Jacobs: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस के उस युवा खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो इस सीजन मुंबई इंडियंस का सबसे रोमांचकारी खिलाड़ी मानते हैं.

MI vs GT: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी को बताया सबसे रोमांचक
Rohit Sharma in most exciting youngster player in Mumbai Indians

Rohit Sahrma react on Bevon Jacobs: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस के उस युवा खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो इस सीजन मुंबई इंडियंस का सबसे रोमांचकारी खिलाड़ी मानते हैं. मुंबई इंडियंस को दिए इंटरव्यू में रोहित ने उस खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया है. रोहित ने बेवॉन जैकब्स को मुंबई इंडियंस का सबसे 'exciting youngster Player' करार दिया है. बता दें कि bevon jacobs का तालुक न्यूजीलैंड क्रिकेट से हैं. बेवॉन जैकब्स (Bevon Jacobs Profile - Cricket Player New Zealand) ने अबतक कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन अपने घरेलू क्रिकेट में इस युवा खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है. अबतक बेवॉन ने 5 फर्स्ट क्वलास मैच खेले हैं और 476 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है.  

बेवॉन जैकब्स ने 20 टी20 मैच में 423 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है. टी20 में जैकब्स का स्ट्राइक रेट 148.42 का रहा है. बता दें कि मेगा ऑक्शन में जैकब्स को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.  दरअसल, जैकब्स ने न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में में धुआंधार खेल दिखाया था. 

कौन है बेवॉन जैकब्स (Who is Bevon Jacobs: Mumbai Indians' Wildcard Overseas Pick for IPL 2025)

जैकब्स (Who is Bevon Jacobs) का क्रिकेट का सफ़र अबतक काफी रोमांचकारी रहा है. साउथ अफ़्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे जैकब्स तीन साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूज़ीलैंड चले गए थे. कैंटरबरी जाने से पहले उनकी क्रिकेट की जड़ें ऑकलैंड में थीं, जहां उन्होंने सीनियर टी20 और लिस्ट ए में डेब्यू किया. 2024-25 के घरेलू सत्र से पहले, वे ऑकलैंड लौट आए, जहां उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कोचों और चयनकर्ताओं का ध्यान  अपनी ओर आकर्षित किया. मुख्य रूप से मध्य-क्रम के बल्लेबाज़, जैकब्स 2023-24 के सुपर स्मैश सीज़न के दौरान चर्चा में आए.  

Latest and Breaking News on NDTV

विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ खेल को समाप्त करने की उनकी क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है. उन्होंने 6 पारियों में, 188.73 की  स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए. ऑकलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में जैकब्स ने यादगार प्रदर्शन किया और सीन सोलिया और जिमी नीशम जैसे अनुभवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 20 गेंदों पर 42 रन बनाए थे. उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के कारण ही मुंबई इंडियंस ने उनका चयन अपनी टीम में किया है. बता दें कि रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया  है. अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान नहीं है, उनकी जगह अब मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. वहीं, इस 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com