विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

Sarfaraz Khan: इस काऱण सरफराज खान को जडेजा से पहले बैटिंग के लिए भेजा, रोहित शर्मा ने बताया

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan Batting Promotion: सरफराज ने अपने पहले ही टेस्ट में गजब की बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया है.

Sarfaraz Khan: इस काऱण सरफराज खान को जडेजा से पहले बैटिंग के लिए भेजा, रोहित शर्मा ने बताया
Rohit Sharma on Sarfaraz Khan Batting Promotion In Rajkot, रोहित शर्मा ने खोला राज

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan:  राजकोट टेस्ट मैच में भारत को शानदार 434 रनों से जीत मिली ,भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल, रोहित, गिल, सरफराज और जडेजा ने शानदार परफॉर्मेंस किया. जडेजा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी से कमाल किया और 5 विकेट लिए तो वहीं जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक कर धमाका किया. इसके अलावा जडेजा ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. रोहित ने भी पहली पारी में शतकीय पारी खेली, इसके अलााव गिल ने अहम 91 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

वहीं, अपने टेस्ट डेब्यू कर रहे सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली, बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज को क्रीज पर आने में थोड़ा समय  लगा था. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को सरफराज से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था. लेकिन वहीं, दूसरी पारी में कप्तान रोहित ने सरफराज को जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था. 

यह भी पढ़ें: 

"जायसवाल ने तुमसे नहीं...", बेन डकेट के बयान पर भड़के नासिर हुसैन, ऐसा कहकर इंग्लैंड खिलाड़ी को लगाई फटकार

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे! पारी की घोषणा के बाद सरफराज खान ने जो किया उसने फैंस को बनाया दीवाना, Video

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर रोहित (Rohit Sharma)  ने बात की और इसका कारण भी बताया. रोहित ने कहा कि, "पहली पारी में जडेजा को इसलिए पहले भेजा गया था क्योंकि उनके पास टेस्ट मैचों का अनुभव था और हमारे विकेट जल्दी गिर गए थे. ऐसे में हम सरफराज को बाद में भेजना चाहते थे. वहीं, जब दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी की बात आई तो मुझे पता था कि उसके पास अब अनुभव है और वह बल्लेबाजी परिस्थिति के अनुसार कर सकता है". 

रोहित ने आगे कहा, "हम चाहते थे कि उस समय राइट और लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बन सके. इसलिए सरफराज को जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था". बता दें कि सरफराज ने पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. दूसरी पारी में सरफराज ने जायसवाल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com