विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

IND vs PAK: "तो इसका मतलब यह नहीं है कि...", USA के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार पर रोहित शर्मा के रिएक्शन ने लूटी महफिल

India vs Pakistan in T20 World cup 2024: रोहित (Rohit Sharma on Pakistan Team) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है

IND vs PAK: "तो इसका मतलब यह नहीं है कि...", USA के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार पर रोहित शर्मा के रिएक्शन ने लूटी महफिल
India vs Pakistan in T20 World cup 2024:

IND vs PAK in T20 World cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला आज न्यूयॉर्क में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अपने पिछले मैच में आयरलैंड से जीत हासिल करने में सफल  रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को USA से हार का सामना करना पड़ा था. यूएसए से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचनो हो रही है. ऐसे में अब रोहित (Rohit Sharma on Pakistan Team) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. रोहित ने जो बातें की है उससे पाकिस्तान के खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है. 

रोहित ने प्रेस से बात करते हुए पाकिस्तान को लेकर अपनी राय दी और कहा "यह टी20 क्रिकेट की खासियत है - कुछ भी हो सकता है. पिछले टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हार गया था, लेकिन फाइनल में भी पाकिस्तान ही था. अगर विपक्षी टीम पिछला मैच हार गई, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे फिर से हारेंगे या खराब खेलेंगे. हमें बस खुद अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और मैं अपनी टीम को इसी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं."

इसके अलावा रोहित ने टीम के बॉडी लैंग्वेज को लेकर भी राय दी. रोहित का मानना है कि आप मैच हारे या जीते आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज को हमेशा पॉजिटिव  रखना है जिससे आप आगे बढ़ सकते हैं. हम अपनी बॉडी लैंग्वेज को लेकर काफी  पॉजिटिव  रहते हैं. यह एक ऐसा फैक्टर है जो आपको साथ आपकी जीत और हार में हमेशा रहता है."

वहीं, रोहित ने नंबर 3 पर पंत को भेजने को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, आईपीएल के दौरान पंत को बल्लेबाजी करता देख मैंने सोच लिया था. पंत ने बाकी दूसरे टूर्नामेंट में भी अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित किया है. पंत जिस तरह से खेलते हैं, उसे देखकर यह तय करना मुश्किल था कि उन्हें कहां बैटिंग करना है. जायसवाल टीम में नहीं हैं, जिस तरह वह आक्रामक खेलते हैं और हमारे पास दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर रखने के बारे में हमने सोचा."

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए (Pakisatn Team in T20 Word Cup 2024) 

बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ

भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए (India team at T20 World cup 2024)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com