विज्ञापन

Rohit Sharma: इस गेंदबाज के पास दिल भी है और जिगरा भी, कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma reaction viral on Harshit Rana: रोहित शर्मा  (IND vs AUS, 2nd Test) की पर्थ टेस्ट में गैरमौजूदगी के बाद वापसी अच्छी नहीं रही. 

Rohit Sharma: इस गेंदबाज के पास दिल भी है और जिगरा भी, कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma Big Statement viral on Harshit Rana:

Rohit Sharma on Harshit Rana: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (IND vs AUS, 2nd Test) की पर्थ टेस्ट में गैरमौजूदगी के बाद वापसी अच्छी नहीं रही.  एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. रोहित ने इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन और दूसरी में छह रन बनाए। उनके नेतृत्व और गेंदबाजी में बदलावों पर सवाल उठे। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि भारत ने कई मौके गंवाए, जो हार का कारण बने.  वहीं, रोहित ने उस खिलाड़ी के बारे में भी बात की जिससे वो काफी प्रभावित हुए हैं. रोहित ने खासकर हर्षित राणा की वकालत की और कहा कि. इस गेंदबाज के पास दिल औ जिगरा दोनों है. 

रोहित शर्मा ने हर्षित राणा (Harshit Rana) के परफॉर्मेंस को लेकर कहा, "हर्षित राणा ने कुछ गलत नहीं किया. उसने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी और विकेट भी लिए थे. अभ्यास मैच में भी वह शानदार फॉर्म में थे. कभी-कभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो जाता है. उसने कुछ भी गलत नहीं किया था जो हम उन्हें इस मैच में नहीं मौका देते हैं. एक मैच को देखकर किसी को हम जच नहीं कर सकते हैं.  किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं होता है. उसे मौका मिलने चाहिए. हर एक खिलाड़ी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. रोहित ने कहा कि, हर्षित के पास दिल भी है और जिगरा भी है. वह एक अच्छा गेंदबाज है. "

बता दें क दूसरे टेस्ट में हर्षित ने 16 ओवर की गेंदबाजी की और 86 रन खर्च किए. हर्षित की खराब गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स नाराज हैं. लोगों का मानना है कि हर्षित की जगह आकाशदीप को प्लइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए थे. 

पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है.. रोहित ने कहा कि टीम 14 दिसंबर से शुरू हो रहे गाबा टेस्ट के लिए तैयार है.  उन्होंने कहा, "अगले मैच से पहले ज्यादा समय नहीं है. हमें पर्थ में किए गए अच्छे प्रदर्शन और पिछली बार गाबा में किए गए प्रदर्शन को याद रखना होगा,  वहां की अच्छी यादें हैं.  हर टेस्ट मैच की चुनौती को समझते हुए हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी. "

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित, बयान ने मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: