
'Bholi si surat aankhon mein masti': मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह अपने साथी कैरेबियन खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई. फ्रेंचाइजी ने इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती... जब हिटमैन आज 20 वर्षीय रो से मिले.'
दरअसल, फ्रेंचाइजी की ओर से साझा किए गए वीडियो में रोहित और शेफर्ड मुंबई इंडियंस की कुछ पुरानी तस्वीरों को देखते हुए नजर आ रहे हैं. यहां शर्मा की नजर अपनी एक पुरानी तस्वीर पर टिक जाती है. जिसमें में वह काफी यंग नजर आ रहे हैं. शेफर्ड ने जब उनसे पूछा कि उस दौरान आपकी उम्र कितनी रहेगी होगी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मैं तब एक छोटा लड़का था और दाढ़ी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. उस दौरान मेरी उम्र करीब 20 साल थी.
🎵 𝐵ℎ𝑜𝑙𝑖 𝑠𝑖 𝑠𝑢𝑟𝑎𝑡, 𝑎𝑎𝑛𝑘ℎ𝑜𝑛 𝑚𝑒𝑖𝑛 𝑚𝑎𝑠𝑡𝑖… 🎵
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2024
Jab Hitman met 20-year-old Ro today 👀#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ImRo45 pic.twitter.com/cFH4cf2tJK
आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में गुरुवार (18 अप्रैल 2024) को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भी एमआई की टीम को रोहित शर्मा से एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी.
इसकी वजह उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक बेहतरीन शतक जड़ा है. दरअसल, यह मैच 14 अप्रैल को सीएसके और एमआई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
सीएसके की तरफ से दिए गए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 'हिटमैन' शर्मा ने 63 गेंद में 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, उनके अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. जिसकी वजह से टीम को 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- 'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं