विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की भारतीय XI में होगी वापसी या नहीं, कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा

सिडनी में अगले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद पारी की शुरूआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा

Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की भारतीय XI में होगी वापसी या नहीं, कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा
Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की भारतीय XI में होगी वापसी या नहीं, कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा

Aus vs Ind: मेलबर्न टेस्ट में पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने की भारत की रणनीति कारगर रही लेकिन सिडनी में अगले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद पारी की शुरूआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे लेकिन अभ्यास के अभाव और मौजूदा हालात में उनका शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है . मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मेलबर्न में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा था ,‘‘ हम उससे बात करेंगे और देखेंगे कि शारीरिक तौर पर क्या स्थिति है क्योंकि वह दो हफ्ते से पृथकवास पर है.  यह भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है. रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंच गए. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने पहले टेस्ट में प्रभावित किया लिहाजा रोहित (Rohit) की वापसी पर मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी (Hanuma VIhari) में से एक को बाहर होना पड़ेगा.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

मयंक इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं. वह उतने मजबूत बल्लेबाज नजर नहीं आये जैसे 2018 के दौरे पर थे.वैसे उन्हें बाहर करने का फैसला काफी कठिन होगा. इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की असल परीक्षा होती लेकिन वह चोटिल हो गए थे.

वह इस बार भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं और आखिरी मैच उन्होंने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था. आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की चुनौती काफी कठिन होगी चूंकि वह पारी का आगाज करते हैं. चयन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद का मानना है कि रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ मयंक या विहारी में से एक को बाहर जाना होगा । मयंक को बाहर करना कठिन है क्योंकि उसने पिछले 18 महीने में शतक और दोहरे शतक बनाये हैं. रोहित लंबे ब्रेक के बाद पारी का आगाज करेंगे या नहीं, यह भी देखना होगा. हो सकता है कि वह मध्यक्रम में उतरना चाहें.

कोहली-स्मिथ को पछाड़कर केन विलियमसन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि विहारी और मयंक दोनों को बाहर करके रोहित और केएल राहुल को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन ने काफी प्रभावित किया है ।उसके पास कौशल और स्थिरता दोनों है. मयंक की जगह मैं राहुल को और विहारी की जगह रोहित को लेना चाहूंगा. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं रोहित को चौथे या पांचवें नंबर पर देखना चाहूंगा.राहुल लय में है और काफी समय से आस्ट्रेलिया में है. मयंक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन अभी आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है. रहाणे भी लय में है और भारतीय टीम मजबूत लग रही है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: