
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी ने खेलों की दुनिया को थाम दिया है. सभी क्रिकेटर अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chgahal) अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. चहल एक तरह जहां टिक-टॉक वीडियो बनाकर चर्चा में रह रहे हैं तो वहीं अपने साथी क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए भी नजर आए हैं. चहल और रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें दोनों एक दूसरे से इंस्टाग्राम लाइव के तहत बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के दौरान रोहित ने आईपीएल (IPL 2020) होगा या नहीं उस बारे में बात की और कहा, अभी हर कोई कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रहा है. इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हम सब मिलकर अपने देश को इस खतरे से बाहर आने में मदद करें. जब तक कोरोना हमारे देश से पूरी तरह से खत्म नहीं होगा आईपीएल नहीं हो सकता है, हमें पहले अपने देश के बारे में सोचना होग.इसके अलावा लाइव चैट के दौरान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि इस समय चहल ऐसे क्रिकेटर हैं जो घर से बाहर जाने के लिए तड़प रहे होंगे.
Favorite part of live session pic.twitter.com/uzGDsvU8xc
— Parshva (@spidernoir99) March 26, 2020
इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान दोनों ने एक दूसरे की टांग खिंचाई भी की. रोहित ने चहल से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया जिसपर चहल ने रिएक्शन देते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण अभी तो वो घर से बाहर जा ही नहीं पा रहे हैं तो शादी तो दूर की बात. इसके अलावा रोहित ने ये भी बताया कि वो घर पर रहकर अपनी बेटी समायरा के साथ समय बिता रहे हैं और साथ ही घर का काम-काज में वाइफ का हाथ बंटा रहे हैं. रोहित ने कहा कि इस समय जिनकी शादी नहीं हुई होगी उनको 'लॉकडाउन' से काफी तकलीफ हो रही होगी. रोहित शर्मा ने मजाक-मजाक में कहा कि युजवेंद्र चहल जैसे लोगों को खासकर घर में लगातार रहने से काफी मुश्किल आ रही है.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपये की मदद की है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सभी से साझा की है. रोहित का मानना है कि एकजुट होकर ही हम इस लड़ाई में जीत सकते हैं.
बता दें कि दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग वायरस (COVID-19) से संक्रमित हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर 37,820 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है. वहीं, भारत में कोरनावायरस (COVID-19) से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत के पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन करने का ऐलान किया है.
VIDEO: जानिए अपने करियर को लेकर विराट क्या कह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं