
Gautam Gambhir Rohit Sharma: IPL 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के (kohli-Gambhir) बीच हुई बहसबाजी ने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. कोहली वर्तमान क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं तो वहीं गंभीर भी अपने जमाने के तगड़े बैटर के तौर पर जाने जाते हैं. गंभीर ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में कोहली और गंभीर को एक दूसरे से उलझना फैन्स और पूर्व दिग्गजों को पसंद नहीं आया. वैसे, कोहली और गंभीर पहली बार एक दूसरे से नहीं उलझे थे. पहले भी गंभीर और कोहली के बीच बहसबाजी हुई थी. एक और जहां कोहली और गंभीरकी लड़ाई ने फैन्स को हैरान किया है तो वहीं दूसरी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर से मिलते हुए नजर आए हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. दोनों मुस्कुराकर एक दूसरे से मिल रहे हैं. रोहित और गंभीर को एक साथ देखकर फैन्स गदगद हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित और गंभीर के इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
"𝘞𝘦𝘭𝘤𝘰𝘮𝘦 𝘵𝘰 𝘓𝘶𝘤𝘬𝘯𝘰𝘸, 𝘙𝘰𝘩𝘪𝘵." 🤗 pic.twitter.com/kPBTv0wyIe
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
Ghambir gives respects & loves to the person who deserves it. Rohit always Respects everyone…
— Safas (@realsafas) May 15, 2023
Lovely video.. Lucknow thank you
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) May 15, 2023
They can't match Virat's legacy. That's a fact.
— Gagan (@tinpot69) May 15, 2023
RO and GG❤️🥰
— Shivam Maurya (@curiousmaurya) May 15, 2023
This bond is something special,
The bond of pure love and respect. pic.twitter.com/S5rHSzUMEQ
बता दें कि 16 मई को मुंबई और लखनऊ के बीच मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इस समय दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आजके मैच में यदि मुंबई की टीम जीत हासिल करने में सफल रहती है तो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. दरअसल, हैदराबाद को हराकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.
इस समय मुंबई, चेन्नई और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में टॉप 3 में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आजके मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेंगे. रोहित का फॉर्म इस आईपीएल में बेहद ही खराब रहा है.
What a camaraderie in between them.. Have seen this two since very long time. But their Mutual respect towards each other is Amazing.. Gambhir is very very comfortable with Rohit. We see a smile very rarely from Gambhir but whenever he meets Rohit, it always pleasure to watch
— Santosh (@SmpPhukan) May 15, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं