विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

IND vs WI: Rohit Sharma के लिए सिरदर्द ना बन जाए Team India की ये कमजोर कड़ी, यहां समझिए

IND vs WI Test Series: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लगातार दो फाइनल में हार के बाद भविष्य के लिए योजना बनाना सही होगा. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हाल में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और अब तक 19 टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

IND vs WI: Rohit Sharma के लिए सिरदर्द ना बन जाए Team India की ये कमजोर कड़ी, यहां समझिए
IND vs WI Test Series

IND vs WI Test Series: टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे साथ ही उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा के पास अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाने और साथ ही अपनी बल्लेबाज़ी के लय को भी हासिल करने का शानदार मौका होगा. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के लिए टीम की गेंदबाज़ी एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है.  

भारतीय टेस्ट टीम को पिछले एक दशक में विदेशों में अप्रत्याशित सफलता किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण मिली लेकिन वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए गई टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर यह बात नहीं कही जा सकती. प्रत्येक टीम कभी ना कभी बदलाव के दौर से गुजरती है लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल (Jasprit Bumrah Injury) होने तथा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उमेश यादव (Umesh yadav) की अनुपस्थिति के कारण भारत के मामले में यह दौर उससे जल्दी जुड़ गया.

विराट कोहली (Virat Kohli Test Captaincy) जब कप्तान थे तो वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरने को प्राथमिकता देते थे और तब भारतीय तेज गेंदबाजों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लगातार दो फाइनल में हार के बाद भविष्य के लिए योजना बनाना सही होगा. शमी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के एक और चक्र में खेल सकते हैं, लेकिन 35 वर्षीय उमेश यादव के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता.

टीम बुमराह की सेवाएं लेना पसंद करेगी लेकिन वह अपनी वापसी पर लंबे प्रारूप की चुनौतियों को झेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर संदेह है. ऐसे में भारत के पास वर्तमान समय में तेज गेंदबाजी के बहुत कम विकल्प हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हाल में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और अब तक 19 टेस्ट मैच खेलने वाले हैदराबाद का यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा. क्या टीम 31 वर्षीय जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को विकल्प के रूप में देख रही है जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश में 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी.

तेज गेंदबाजी विभाग में चोटों से जूझने वाले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी शामिल हैं. एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishana) को वेस्टइंडीज में आजमाया जा सकता था लेकिन वह भी बुमराह की तरह चोटिल हैं. दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 24 वर्षीय शिवम मावी (Shivam Mavi) अभी युवा हैं लेकिन वह वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं.

वेस्टइंडीज में टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

(भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: