विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

IND vs AUS: “बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं..”, रोहित शर्मा ने स्टार पेसर की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS: “बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं..”, रोहित शर्मा ने स्टार पेसर की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

India vs New Zealand 3rd ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs AUS Test Series) के आखिरी दो मैच खेलने के लिए फिट हो जाएगा. बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों (India vs Australia) के लिए टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उन्होंने हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट पर गेंदबाजी की जिससे उनकी जल्द वापसी करने की उम्मीद बंध गई है.

रोहित ने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में भारत की 90 रन से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेगा.”

उन्होंने कहा, “हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है. हमें उसके बाद भी बहुत अधिक क्रिकेट खेलनी है. हम NCA में फिजियो और चिकित्सकों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं. चिकित्सा टीम उसे फिट होने के लिए पूरा समय देगी.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Border Gavaskar Trophy) आसान नहीं होगी लेकिन कहा कि मेजबान टीम वर्ल्ड की नंबर एक टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रोहित ने मैच के बाद कहा, “इमानदारी से कहूँ तो हम रैंकिंग को लेकर बहुत अधिक बात नहीं करते. यह मैच जीतने से जुड़ा है और जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे तो हमारा रवैया अलग नहीं होगा. यह आसान चुनौती नहीं होगी लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं.”

India vs Australia Test Series, 2023

पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी – नागपुर

दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी – दिल्ली

तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च – धर्मशाला

चौथा टेस्ट – 9 से 13 फरवरी - अहमदाबाद

IND vs NZ: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' शुभमन गिल, ‘प्लेयर ऑफ द मैच' शार्दुल ठाकुर ने जीत के बाद कहा

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद रोहित शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए ये कहा

Rohit Sharma ने मचाया धमाल, इतने सालों बाद लगाया शानदार शतक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: