
Rohit Sharma Angry on Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: मुश्किल हालात में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया जबकि आस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के आक्रामक अर्धशतक समेत शीर्ष क्रम के मजबूत प्रदर्शन के दम पर चौथे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 311 रन बना लिये. कोंस्टास के 65 गेंद में 60 रन ने जहां एमसीजी पर जुटे 80000 से अधिक दर्शकों में जोश भर दिया तो बुमराह के 21 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद दर्शक दीर्घा से ‘बूम बूम बुमराह' का शोर भी सुनाई दिया.
रोहित शर्मा ने यशस्वी जयसवाल को कहा "अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या तू? जब तक बॉल खेले नहीं, उठने का नहीं.
Rohit Sharma to Yashasvi Jaiswal:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
"Arre Jassu, gully cricket khel raha hain kya tu? Jab tak ball khele nai, uthne ka nai (Jassu, are you playing gully cricket? Don't jump until he plays the ball)". 🤣👌 pic.twitter.com/6ErdiT6bEr
लगातार दो शतक बनाकर इस टेस्ट में उतरे ट्रेविस हेड से बुमराह की गेंद को भांपने में गलती हुई और वह 67वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. अगले ओवर में बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श (चार) को आउट किया जबकि लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (121 गेंद में 57 रन ) को पवेलियन भेजा था. पहले दो सत्र का खेल आस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसके लिये ख्वाजा और कोंस्टास के अलावा मार्नस लाबुशन (145 गेंद में 72 रन ) और स्टीव स्मिथ (111 गेंद में नाबाद 68 रन ) ने अर्धशतक लगाये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं