
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) को लेकर मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर ओवरस्पीडिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, 17 अक्टूबर को रोहित शर्मा तेज गति से अपनी कार चलाते हुए देखे गए हैं जिसके बाद उनका चालान काट दिया गया था. रोहित शर्मा पुणे में होने वाली भारत बांग्लादेश मैच के नेट प्रैक्टिस के लिए पुणे गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल दो चलान काटे गए हैं. पहला चालान मुंबई से पुणे जाते हुए कामशेट टनल के पास कटा तो वहीं दूसरा चालान तलेगांव टोल प्लाजा के पास कटा है. बता दें कि रोहित की कार की स्पीड एक बार गति 117 किलोमीटर प्रति घंटा थी तो वहीं दूसरी बार दूसरी उनकी कार की स्पीड 111 किलोमीटर प्रति घंटा थी. दरअसल, एक्सप्रेस हाइवे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार की इजाजत है. हाईवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 अक्टूबर को उनके सिस्टम पर फोटो के साथ दो - दो हजार रुपए का दो चालान जनरेट हुआ था. हाईवे ट्रैफिक पुलिस के पीएसआई अमोल पवार के मुताबिक रोहित शर्मा की तरफ से 19 अक्टूबर को भर दिया गया.
यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"
भारत ने बांग्लादेश को हराया
वहीं, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 103 रन बना पाने में सफल रहे थे. कोहली का वनडे में यह 48वां शतक है. बता दें वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं.
रोहित अर्धशतक से चूके
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए थे, रोहित ने 48 रन की पारी खेली थी. बता दें कि रोहित आउट जरूर हो गए लेकिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसने फैन्स का दिल जरूर जीत लिया है. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप में अबतक न्यूजीलैंड ने 4 मैच में 4 जीत हासिल कर ली है और प्वांट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं