विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2022

ऋषभ पंत से पहले Dinesh Karthik को क्यों भेजा गया क्रीज पर, Rohit Sharma ने बताया सबसे बड़ा कारण

India vs Australia Rohit Sahrma: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच (IND vs AUS 2nd T20I) में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.

ऋषभ पंत से पहले Dinesh Karthik को क्यों भेजा गया क्रीज पर, Rohit Sharma ने बताया सबसे बड़ा कारण
रोहित शर्मा ने बताया, क्यों भेजा गया कार्तिक को पहले बैटिंग करने

India vs Australia Rohit Sahrma: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच (IND vs AUS 2nd T20I) में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है. प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती, हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.'

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद ओस पड़ने लगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है.बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की.'

आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये. अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया. रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.'

पंत से पहले कार्तिक क्यों आए बल्लेबाजी करने
बता दें कि इस मैच में कार्तिक को पंत (Dinesh Karthik Or Rishabh Pant) से पहले क्रीज पर भेजा गया था. मैच के बात रोहित ने इस बारे में बात की और कहा, ये देखकर अच्छा लगा कि डीके ने मैच फिनिश किया, पहले हम पंत को भेजना चाहते थे लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर्स गेंद फेंक रहे थे. इसलिए मैंने DK को पहले क्रीज पर आने के लिए कहा, मुझे पता था कि कार्तिक ऐसी गेंदों पर बड़ा शॉट मार सकते हैं और मैच भी फिनिश कर सकते हैं. 

दुनिया में हार्दिक बेस्ट ऑलराउंडर हैं या बेन स्टोक्स, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुनाया अपना फैसला, video

Ind vs Aus 2nd T20I: सूर्यकुमार ने बुमराह को लेकर किया चिंताओं को खारिज, स्टार बल्लेबाज ने पेसर को लेकर दिया नया अपडेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: