
Rohit Sharma Test Captaincy Record; IND vs AUS 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इससे ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में ना खेलने की खबर आ रही थी और और हुआ भी कुछ ऐसा ही, रोहित को पांचवे टेस्ट में आराम दिया गया और पर्थ में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह वापस इस किरदार में लौटे हैं. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया की ये फैसला रोहित शर्मा ने खुद लिया हैं और ये टीम हित में लिया गया फैसला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में लगातार फ्लॉप के बाद से लेकर अब सिडनी टेस्ट से खुद को अलग करने का फैसला अब चर्चा का विषय बन चुका है की क्या रोहित इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
BGT सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित की मौजूदा BGT में सिडनी टेस्ट से बाहर होना उनके खराब फॉर्म और रन बनाने के संघर्ष के कारण हुई है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं. रोहित को बांग्लादेश सीरीज के बाद से अपनी टेस्ट बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Add image caption here
भारत के लिए टेस्ट में रोहित की कप्तानी के आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की है जिसमे टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत, 9 में हार और 3 मुकाबले ड्रा खेले हैं, इस हिसाब से भारत का जीत प्रतिशत 50% है, रोहित की कप्तानी इन आकड़ो के लिहाज से देखें तो टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा मुकाबले में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय कप्तानों से बेहतर है.
विदेशों में रोहित की कप्तानी का नहीं बजा है डंका
टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आकड़े निराशाजनक है, उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 जीत, 2 ड्रा और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर बुमराह ने कहा
भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि "रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है." टॉस के समय, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब ब्लेज़र पहनकर आए और पुष्टि की कि रोहित शर्मा ने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच के लिए आराम करने का विकल्प चुना है. टॉस के समय बोलते हुए, बुमराह ने कहा "रोहित द्वारा आराम करने का विकल्प चुनना दिखाता है कि भारतीय टीम में बहुत एकजुटता है. उन्होंने कहा कि उनमें "कोई स्वार्थ नहीं" था." बुमराह ने आगे कहा कि जो कुछ भी होता है, वह टीम के हित में होता है. "हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछला मैच काफी रोमांचक था. उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं