
Rohit Sharma Birthday: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Birthday) आज यानि 30 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित के बर्थडे पर फैन्स उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं साथी क्रिकेटर भी हिट मैन को लगातार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी रोहित को अपने ही अंदाज में बर्थडे विश किया है. चहल ने रोहित के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं ..हैप्पी बर्थडे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वह व्यक्ति जो मुझे दुनिया में किसी और से ज्यादा हंसाता है.. हैप्पी बर्थडे रोहिताआ शर्मा CC:- ऋतिका भाभी 👀😂🙈'
Happy Birthday to my favourite best brother in the whole world @ImRo45 happiest birthday ❤️ To my guiding light , my best friend, the person who makes me laugh more than anyone else in the world 🎂 Happy Birthday Rohitaaaaaa shramaaaa ❤️🤗 CC:- Ritika bhabhi 👀😂🙈 pic.twitter.com/NaEYm1hjIG
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) April 30, 2023
बता दें कि चहल और रोहित सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करने में माहिर हैं. ऐसे में इस बार चहल ने हिटमैन के बर्थडे पर मजाकिया ट्वीट कर सुर्खियां बटोरी है. दूसरी ओर आईपीएल में रोहित अच्छे फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पूर्व दिग्गज गावस्कर ने हिट मैन को रेस्ट करने की सलाह भी दी है.
The banter between Yuzvendra Chahal and Ritika Sajdeh. pic.twitter.com/VvYdBo9eeR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से थोड़े समय के लिए विश्राम लेना चाहिए ताकि वह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए खुद को तरोताजा रख सकें.
गावस्कर ने कहा कि रोहित मुंबई इंडियंस (MI) के आईपीएल (IPL) अभियान के दौरान आखिरी तीन चार मैचों में वापसी कर सकते हैं ताकि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लय में रहें, डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final IND vs AUS) 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होगा जबकि आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं