
Rohit Sharma Press Conference: भारतीय टीम लंबे समय से लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है ऐसे में आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Injured Player Comeback) ने इन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी या फिर कह ले की टीम में सिलेक्शन के लेकर अपना रुख स्पस्ट किया है. केएल राहुल (KL Rahul Injury) - विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नंबर 5 के लिए भारत का पसंदीदा विकल्प - और श्रेयस अय्यर दोनों वापसी की राह पर हैं. रोहित शर्मा ने कहा है कि वो इंतजार करेंगे और देखेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.
रोहित ने कहा, "कोई भी स्वचालित (चयन) नहीं है, यहां तक कि मैं भी नहीं हूं. हमारे पास यह चीज है जहां किसी को भी स्थान की गारंटी नहीं है. हम यह नहीं कह सकते कि 'आखिरकार आप वहां हैं' या इस तरह की चीजें." "हां, कुछ खिलाड़ियों को पता है कि वे खेलने जा रहे हैं, लेकिन इस समय, वेस्टइंडीज में तीन वनडे खेलना कुछ लोगों पर नजर डालने का एक अच्छा मौका था. एशिया कप में, फिर से, हमें अच्छे विरोध का सामना करना पड़ेगा." रोहित ने कहा.
विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप का आयोजन होना है. "श्रेयस और केएल (Rohit Sharma on KL Rahul and Shreyas Iyer Injury) चार महीने से कुछ भी नहीं खेल रहे हैं, बड़ी चोटें, बल्कि सर्जरी दोनों की सर्जरी हुई थी. मुझे पता है, मुझे एक बार सर्जरी करानी पड़ी थी और उसके बाद कैसा महसूस होता है, यह काफी कठिन है. हमें देखना होगा कि कैसे वो जवाब देते हैं, वो क्या करते हैं, “रोहित शर्मा ने कहा.
"चयन (बैठक) कुछ दिनों में होगी, हम इस बारे में अच्छी बहस करेंगे कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो कोई भी स्वचालित विकल्प नहीं है - उन सभी को स्थान के लिए लड़ना होगा - हर किसी को करना होगा, चाहे वह हो एक शीर्ष स्थान या एक निचला स्थान. भारतीय कप्तान ने कहा, "हमें वहां बहुत सारे नाम मिले हैं. हम देखेंगे कि विश्व कप में जाने के लिए हमारे लिए सही संयोजन क्या है, लेकिन एशिया कप से पहले."
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण
* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं