
Rohit Sharma Six Hundred Boundry Record in IPL MI vs GT: मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ ज्यादा नहीं चला, लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. रोहित ने इस मुकाबले में 8 रन बनाए और मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए, जिससे आईपीएल में उनके 600 चौके पूरे हो गए. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 600 चौके लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इन बल्लेबाजों ने हासिल किया था.
🚨 Milestone 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
The prolific Rohit Sharma becomes only the 4⃣th player to hit 6⃣0⃣0⃣ fours in the #TATAIPL 👏#GTvMI | @mipaltan | @ImRo45 pic.twitter.com/NSjsYXdTkO
आईपीएल में 600 चौके पूरे करने वाले बल्लेबाज
1. शिखर धवन
2. डेविड वॉर्नर
3. विराट कोहली
4. रोहित शर्मा
इससे पहले रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेले गए मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. अब लगातार दूसरी बार उनका बल्ला बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए और मुंबई के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं