विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

क्या अगले मैच में सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब

Rohit Sharma on Suryakumar Yadav: पहले और दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव प्लॉप रहे और 'गोल़्डन डक' का शिकार बने. सूर्या के खराब फॉर्म लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी है. वहीं, दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बात की और कहा कि उन्हें आने वाले समय में मौकै मिलेंगे.

क्या अगले मैच में सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब
रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब

Rohit Sharma on Suryakumar Yadav: पहले और दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव प्लॉप रहे और 'गोल़्डन डक' का शिकार बने. सूर्या के खराब फॉर्म लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी है. वहीं, दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बात की और कहा कि उन्हें आने वाले समय में मौकै मिलेंगे.  रोहित ने मीडिया से बात करते हुए सूर्या को लेकर अपनी राय दी और कहा, 'हम (श्रेयस) अय्यर की वापसी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.  इस समय एक स्पॉट उपलब्ध है इसलिए हमें उनके (सूर्यकुमार) के साथ ही जाना है. उसने निश्चित तौर पर सफेद गेंद से अपनी क्षमता दिखाई है और मैंने पहले भी कई बार कहा है कि क्षमतावान लोगों को हम मौके देंगे.

IND vs AUS 2nd ODI: हार के बाद कप्तान Rohit का फूटा गुस्सा, इसे बताया हार का कारण 

इसके साथ-साथ रोहित ने आगे कहा कि,  'बेशक, वह जानता है कि खेल के इस प्रारूप में भी उसे परफॉर्मे करके देना है. मुझे लगता है कि उसे यह बातें पता है. जैसा कि मैंने कहा, संभावित लोगों के पास पर्याप्त मौके होंगे.' बता दें कि दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन की जगह रोहित ने ली थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने 66 गेंद खेलकर ही जीत लिया मैच, वनडे में पहली बार भारत को मिली करारी हार

बल्लेबाजी को बताया हार का कारण
रोहित ने मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी और भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. उन्होंने कहा, ‘स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज है। वह नयी गेंद से आस्ट्रेलिया के लिये इतने वर्षों से यह भूमिका निभा रहा है. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करता है और हम उसके सामने लगातार विफल हो रहे हैं, हमें यह बात समझनी होगी और इसके अनुसार खेलना होगा. रोहित ने अपनी बल्लेबाजों की विफलता पर कहा कि 117 रन का स्कोर बिलकुल भी चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था.

10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने हराया

दूसरे वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही 118 रन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी पाई. भारत की यह वनडे में बची हुई गेंद के हिसाब से सबसे बड़ी हार है. जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो 234 गेंद बची हुई थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें

IND vs AUS 2nd ODI: वनडे इतिहास में India के खिलाफ यह कारनामा करने वाली पहली टीम बनी Australia

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: