
Ajit Agarkar Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें एक में इंग्लैंड और दूसरे में भारतीय टीम (Indian Cricket team) को जीत मिली है. अब सीरीज में तीन टेस्ट मैच बचे हुए हैं. उसके लिए टीम के चयनकर्ता अब टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं. उम्मीद है कि जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. वहीं. दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी देर तक बात करते रहे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Chat between captain Rohit Sharma, Coach Dravid and selector Agarkar after the match. pic.twitter.com/AhyaxIAMH0
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 5, 2024
यह भी पढ़ें:
"पहला टेस्ट हारने के बाद...," दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल
दऱअसल, फैन्स दोनों को एक साथ बात करते हुए देखकर कई तरह से पोस्ट सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली दोनों टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. वहीं, दूसरे टेस्ट में सऱफराज खान को इलेवन में मौका नहीं मिला था. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि रोहित और अगरकर, युवा बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बात कर रहे हैं कि क्या उन्हें आगे टीम में मौैका मिलना चाहिए या नहीं. इसके अलावा कोहली की वापसी होगी या नहीं, इसको लेकर भी फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं.
Captain Rohit Sharma and Chief Selector Ajit Agarkar are having a chat in Vizag.#INDvENG pic.twitter.com/wm0JfTVV44
— Satish Mishra🇮🇳 (@SATISHMISH78) February 5, 2024
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास अभी 9 दिनों का ब्रेक है. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में की बात करें तो भारत ने टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है.
Planning for team selection
— Cricfever (@SharmaRinku16) February 5, 2024
Rohit Sharma with agarkar between the match#INDvENG pic.twitter.com/E3Ybc04KMR
Long discussion between Rohit & Agarkar
— Ajay Srinivasan (@Ajaychairman) February 5, 2024
And between Dravid & Shreyas Iyer.
Important selection decisions coming up!#INDvENG
भारत की जीत में बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी हीरो रहे. गिल ने जहां दूसरी पारी में 104 रन की अहम पारी खेली तो वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाकर इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति की हालत खराब कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं