विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

"हमारे पास IPL में ...", शुभमन गिल के विवादास्पद कैच को लेकर अंपायर पर भड़के रोहित शर्मा

Rohit Sharma: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final IND vs AUS) में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया. लगातार दूसरी बार भारत WTC का फाइनल नहीं जीत पाया.

"हमारे पास IPL में ...", शुभमन गिल के विवादास्पद कैच को लेकर अंपायर पर भड़के रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अंपायर पर भड़के

Rohit Sharma: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final IND vs AUS) में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया. लगातार दूसरी बार भारत WTC का फाइनल नहीं जीत पाया. हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी और साथ ही शुभमन गिल के कैच को लेकर भी अपनी राय दी है.  कैमरन ग्रीन द्वारा लिये गए शुभमन गिल के विवादित कैच पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी और आईसीसी को लताड़ लगाई है. रोहित ने मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए अपनी बात कही और काफी भड़कते हुए नजर आए.  रोहित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि WTC फाइनल में जूम या अल्ट्रा मोशन या कोई जूम एंगल क्यों नहीं है. हमारे पास आईपीएल में कैच को देखने के लिए 10 अलग-अलग एंगल हैं. रोहित ने आगे कहा कि, मुझे यकीनन निराशा हुई  कि तीसरे अंपायर को और रिप्ले देखने चाहिए थे. इस कैच को लेकर फैसला जल्दी में लिया गया". 

रोहित ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, ''जब इस तरह का कैच लिया जाता है, तो आपको 100% निश्चित होना पड़ता है,  क्योंकि यह फाइनल है और हम मैच के अहम पड़ाव पर थे. यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक था.. और कैमरा एंगल और दिखाने चाहिए थे. केवल एक या दो कैमरा एंगल थे जो दिखाए गए थे. मुझे यकीनन निराशा हुई है. आईसीसी को इससे थोड़ा देखना होगा."

वहीं, दूसरी ओर अगले चक्र के लिये टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा , "किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे. अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है. बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिये क्या सही है"

विश्व कप के लिए होगी अलग रणनीति
रोहित ने कहा , "अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे, हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है. हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं.अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी.हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये." (इनपुट भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: