
Rohit Sharma Blessed With Baby Boy: रोहित शर्मा दोबारा पिता बन गए हैं. वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स हिट मैन को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि रोहित और रितिका दूसरी बार माता-पिता बने हैं.साल 2018 में रितिका और रोहित पहली बार माता-पिता बने थे, जब उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था. बता दें कि रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी की थी.
क्या अब पर्थ टेस्ट का हिस्सा होंगे रोहित
बता दें कि वाइफ की प्रेगनेंसी की वजह से ही रोहित ने पहले टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन अब रोहित और रितिका एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि हिट मैन पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा हो सकते हैं 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना वाला है. गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने में 7 दिन का वक्त है. ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित समय रहते ऑस्टेलिया रवाना होते या नहीं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं