
Rohit Sharma, Abe Sar Main Kuch Hain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से 'द गाबा' में खेला जा रहा है. जहां मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा है. जिसकी चर्चा होने लगी है. दरअसल, मैच के दौरान जब आकाश दीप ने कुछ अनियंत्रित गेंदे डाली तो 'हिटमैन' शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए. इस दौरान उन्हें बीच मैदान में कहते हुए सुना गया 'अबे सर में कुछ है?'
बता दें ये कोई पहला मौका नहीं जब रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. इससे पहले भी वह युवा क्रिकेटरों को उनकी गलतियों पर डांट चुके हैं. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने के लिए मजेदार शब्दों का इस्तेमाल किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था, 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा.'
Rohit Sharma & Stump-mic Gold - the story continues... 😅#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vCW0rURX5q
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2024
गाबा टेस्ट की पहली पारी में औसत नजर आए आकाश दीप
हर्षित राणा की जगह गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए आकाश दीप का प्रदर्शन पहली पारी में कुछ खास नजर नहीं आया. टीम के लिए उन्होंने कुल 29.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3.20 की इकोनॉमी से 95 रन खर्च करते हुए महज एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार विपक्षी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी (70) बने.
टॉस हारकर 445-10 रन बनाने में कामयाब हुई है ऑस्ट्रेलिया
गाबा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 117.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए पांचवें क्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 160 गेंद में सर्वाधिक 152 रन बनाने में कामयाब रहे.
हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 गेंदों का सामना किया. इस बीच 101 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर कैरी (70) रहे.
यह भी पढ़ें- Oh My God! चीते की रफ्तार और बाज की नजर, मिचेल मार्श ने नामुनकिन कैच को बनाया मुमकिन, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं