विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

यशस्वी जायवाल के शतक पर ऐसे झूम उठे कप्तान रोहित शर्मा, रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

Rohit Sharma reaction viral on Yashasvi Jaiswal century, जैसे ही जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया तो वैसे ही उनके बैक में कुछ परेशानी आई , जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया

यशस्वी जायवाल के शतक पर ऐसे झूम उठे कप्तान रोहित शर्मा, रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video
Rohit Sharma aggressive reaction viral on Yashasvi Jaiswal century, रोहित ने जीता दिल

Rohit Sharma reaction viral on Yashasvi Jaiswal century: तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswa) lने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका और 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. जायसवाल ने 120 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था. वहीं, जब जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया तो कप्तान रोहित शर्मा की खुशी देखने लायक थी. रोहित ने जिस अंदाज में शतक का जश्न मनाया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, रोहित का ऐसा अंदाज काफी कम ही देखने को मिलता है. लेकिन जब जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया था तो ड्रेसिंग में रूम में रोहित ने आक्रमक अंदाज में इस खास शतक का जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स रोहित के इस अंदाज को लेकर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि जायसवाल 104 रन बनाकर आउट नहीं बल्कि रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. 

दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया तो वैसे ही उनके बैक में कुछ परेशानी आई , जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया. रिटायर्ड हर्ट होने से पहले जायसवाल ने 133 गेंद का साम किया था. अपनी पारी में अबतक जायसवाल ने 9 चौके और 5 छक्का लगा चुके हैं. 

क्या जायसवाल फिर कर पाएंगे बल्लेबाजी

दरअसल, एमसीसी के नियम 25.4.2 के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होकर रिटायर हर्ट होता है तो वह बाद में अपनी पारी वहीं से शुरू कर सकता है. ऐसे में जायसवाल के पास चौथे दिन बल्लेबाजी करने का मौका होगा. लेकिन देखना होगा कि क्या वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं. 

भारत के पास 332 रनों की बढ़़त

भारत ने इंग्लैंड पर अबतक 332 रन की बढ़त बना ली है. क्रीज पर शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का मौका होगा. दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 19, रजत पाटीदार अपना खाता नहीं खोल पाए, भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com