
Rohit Sharma On One Day Wc 2023 Timing: रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन (Rohit Sharma on R Ashwin) के एकदिवसीय विश्व कप (One Day wc 2023) में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए मैच जल्दी शुरू करने के विचार का मंगलवार को समर्थन किया क्योंकि भारतीय कप्तान नहीं चाहते कि किसी बड़ी प्रतियोगिता में किसी टीम को अनुचित फायदा मिले. शाम के समय जब मैदान पर ओस गिरती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. अश्विन (Ashwin on One Day World cup Timing)ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. आमतौर पर भारत में एकदिवसीय मैच (Odi Match Timing In India) दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होते हैं. हालांकि मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए बड़ी रकम का भुगतान करने वाले प्रसारकों से इस विषय पर अंतिम निर्णय लेने की अपेक्षा की जाती है.
रोहित (Rohit Sharma Press Confrence Ind vs Nz Odi) ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय से पूर्व कहा, ‘‘यह एक अच्छा विचार है. यह एक विश्व कप है. आप नहीं चाहते कि टॉस की भूमिका अधिक हो. आप इसे पूरी तरह से हटाना चाहते हैं. मुझे जल्दी शुरुआत का विचार पसंद है लेकिन नहीं पता कि क्या यह संभव है. प्रसारणकर्ता फैसला करेंगे (हंसते हुए).'' उन्होंने कहा, ‘‘आदर्श रूप से आप टीमों को ओस का फायदा उठाते हुए नहीं देखना चाहते. आप चाहते हैं कि क्रिकेट दूधिया रोशनी में ओस की मौजूदगी में बल्लेबाजी टीम को फायदे के बिना खेला जाए.'' कप्तान ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक (Ishan Kishan Double Hundred) जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम (Ishan Kishan Batting In Middle Order) में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा.'' मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी. इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है.
रोहित ने कहा कि शारदुल ठाकुर (Rohit Sharma On Shardul Thakur) को इस मुद्दे का हल निकालने के लिए टीम में वापस लाया गया है लेकिन यह उन क्षेत्रों में शामिल हैं जिस पर विश्व कप से पहले टीम को काम करना होगा. सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता.'' रोहित ने कहा, ‘‘आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं. नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है, कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके. इसलिए हमने शारदुल को टीम में शामिल किया. वह हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकता है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे भारत में (विश्व कप के दौरान) खेलेंगे. हमें हर चीज का आकलन करने की जरूरत है. क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं. सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं - अक्षर (Axar Patel), वैशी (वाशिंगटन सुंदर) (Washington Sundar), शाहबाज (Shahbaz) और जड्डू (रविंद्र जडेजा) (Ravindra Jadeja)''.
भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव (Rohit Sharma On Chahal And Kuldeep Yadav) का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें गहराई दे सकते हैं जिसकी हम तलाश कर रहे हैं, लेकिन दो स्तरीय कलाई के स्पिनरों को नहीं भूलना चाहिए.''रोहित ने अपने घरेलू मैदान में सिराज (Md Siraj) के पहले वनडे से पूर्व इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा कि सिराज ने पिछले दो वर्षों में सभी प्रारूपों में काफी सुधार किया है.उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उसने पिछले दो वर्षों में अपनी लाइन और लेंथ में बहुत सुधार किया है. अब हमें उसकी आउट स्विंग देखने को मिल रही है. वह अपनी स्विंग के लिए नहीं जाना जाता था लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया. वह अगर नई गेंद से लगातार ऐसा कर सकता है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है.''
रोहित ने कहा, ‘‘वह अब अपनी गेंदबाजी को बहुत बेहतर समझता है जो मेरे विचार में एक बड़ी बात है. वह यह भी जानता है कि टीम उससे क्या चाहती है. कुल मिलाकर वह हमारे लिए बहुत अच्छा गेंदबाज बन गया है. हमें उसे प्रबंधित करने और विश्व कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए तरोताजा रखने की जरूरत है.'' रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड (Rohit Sharma On Newzealand Team) उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार मौका और बेहतरीन विरोधी टीम है. हम एक टीम के रूप में जो हासिल कर सकते हैं उसे हासिल करने के लिए खुद को चुनौती दे सकते हैं. वे पाकिस्तान में एक अच्छी श्रृंखला खेलकर आ रहे हैं.''
ये भी पढ़ें
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं