विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

10 चौके, 7 छक्के उड़ाते हुए ठोका शतक, अनजान भारतीय बल्लेबाज की तूफानी पारी ने लूटी महफिल- Video

गुलवर्ग मिस्टिक्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के युवा 21 साल के बल्लेबाज रोहन पाटिल (Rohan Patil) ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 49 गेंद पर 108 रन की पारी खेली

10 चौके, 7 छक्के उड़ाते हुए ठोका शतक, अनजान भारतीय बल्लेबाज की तूफानी पारी ने लूटी महफिल- Video
रोहन पाटिल ने किया धमाका, टी-20 में एक और शतक लगाकर लूट ली महफिल

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन इस झटके के बाद भी मयंक क्रिकेट के मैदान पर अपना काम पूरी लगन से कर रहे हैं. महाराजा ट्रॉफी के क्वालीफायर एक में मंयक ने धमाका किया और 61 गेंद पर शतकीय पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया. मयंक की शतकीय पारी के दम पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए.  मयंक ने Gulbarga Mystics के खिलाफ मैच में 61 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस मैच में Gulbarga Mystics की टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में मयंक के अलावा 21 साल के भारतीय बल्लेबाज ने जो किया उसने भारतीय क्रिकेट को चौंका दिया है. 

‘100 नहीं आ रहा है', Yuvi की सलाह ने Gill को दिलाया पहला शतक, युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा- Video

21 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज ने मचाया तूफान
भले ही गुलवर्ग मिस्टिक्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के युवा 21 साल के बल्लेबाज रोहन पाटिल (Rohan Patil) ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 49 गेंद पर 108 रन की पारी खेली, रोहन ने अपनी तेज शतकीय पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए. जब तक रोहन क्रीज पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि गुलवर्ग की टीम यह मैच जीतने में सफल हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. रोहन के आउट होते ही गुलवर्ग की टीम के दूसरे बल्लेबाज तू-चल मैं आया का अनुसरण करते दिखे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहन का यह दूसरा शतक है. भले ही उनकी टीम हार गई लेकिन रोहन की पारी ने मयंक की पारी की चमक फीकी कर दी. बता दें कि रोहन ने अपना शतक केवल 42 गेंद पर पूरा कर लिया था. अपनी 108 रन की पारी में रोहन ने 82 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया. 

रोहन पाटिल की बल्लेबाजी ने लूटा मेला
इस टूर्नामेंट में रोहन पाटिल उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 44.75 की औसत से 358 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक के अलावा एक अर्धशतक भी दर्ज

बता दें कि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के ओपनर्स के तौर पर मयंक और एलआर चेतन क्रीज पर उतरे थे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी 16 ओवर में कर दी थी. एलआर चेथन हालांकि 80 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अग्रवाल अंत तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे. 

अपनी पारी में मयंक ने 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. मयंक और एलआर चेथतन की पारी के दम पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 20- ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए जिसके बाद गुलवर्ग मिस्टिक्स की टीम 18.2 ओवर्स में 183 रन ही बना सकी.

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: