
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन इस झटके के बाद भी मयंक क्रिकेट के मैदान पर अपना काम पूरी लगन से कर रहे हैं. महाराजा ट्रॉफी के क्वालीफायर एक में मंयक ने धमाका किया और 61 गेंद पर शतकीय पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया. मयंक की शतकीय पारी के दम पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए. मयंक ने Gulbarga Mystics के खिलाफ मैच में 61 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस मैच में Gulbarga Mystics की टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में मयंक के अलावा 21 साल के भारतीय बल्लेबाज ने जो किया उसने भारतीय क्रिकेट को चौंका दिया है.
‘100 नहीं आ रहा है', Yuvi की सलाह ने Gill को दिलाया पहला शतक, युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा- Video
21 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज ने मचाया तूफान
भले ही गुलवर्ग मिस्टिक्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के युवा 21 साल के बल्लेबाज रोहन पाटिल (Rohan Patil) ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 49 गेंद पर 108 रन की पारी खेली, रोहन ने अपनी तेज शतकीय पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए. जब तक रोहन क्रीज पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि गुलवर्ग की टीम यह मैच जीतने में सफल हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. रोहन के आउट होते ही गुलवर्ग की टीम के दूसरे बल्लेबाज तू-चल मैं आया का अनुसरण करते दिखे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहन का यह दूसरा शतक है. भले ही उनकी टीम हार गई लेकिन रोहन की पारी ने मयंक की पारी की चमक फीकी कर दी. बता दें कि रोहन ने अपना शतक केवल 42 गेंद पर पूरा कर लिया था. अपनी 108 रन की पारी में रोहन ने 82 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया.
100 off 42 balls while chasing 228 in Qualifier 1
— Afzal Jiwani (@jiwani_afzal) August 23, 2022
Rohan Patil is some serious talent
Wouldn't be surprised if he attracts interest from IPL franchises in the near future #MaharajaTrophy pic.twitter.com/kYDH9n6Ioo
रोहन पाटिल की बल्लेबाजी ने लूटा मेला
इस टूर्नामेंट में रोहन पाटिल उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 44.75 की औसत से 358 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक के अलावा एक अर्धशतक भी दर्ज
So Rohan Patil Get his 2nd Century in just 42 ball. He is lone warrior in the chase of 228. https://t.co/Z95ipcNgvo pic.twitter.com/3crwvP8B8V
— Asheesh Singh (@Asheesh00007) August 23, 2022
बता दें कि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के ओपनर्स के तौर पर मयंक और एलआर चेतन क्रीज पर उतरे थे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी 16 ओवर में कर दी थी. एलआर चेथन हालांकि 80 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अग्रवाल अंत तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे.
You beauty! Take a bow Rohan, showed great maturity in run chase. Congratulations on your #RohanPatil #MaharajaTrophy #KarnatakaCricket pic.twitter.com/XpBw5bOY9Q
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) August 23, 2022
अपनी पारी में मयंक ने 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. मयंक और एलआर चेथतन की पारी के दम पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 20- ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए जिसके बाद गुलवर्ग मिस्टिक्स की टीम 18.2 ओवर्स में 183 रन ही बना सकी.
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं