
बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हो गया है. एक्टर के निधन से पूरा देश शोकाकुल है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि प्रतिभाशाली एक्टर इस तरह से हमें छोड़कर चला जाएगा. सुशांत के निधन पर हर तरफ से रिएक्शन आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी एक्टर ने अचानक निधन पर ट्वीट किया है और डिप्रेशन को लेकर बात करने की अपील सभी से की है. रॉबिन ने ट्वीट में लिखा कि सुशांत किस दर्द से गुजर रहे होंगे उस दर्द को हम महसूस नहीं कर सकते हैं, जो हमारे अंदर चल रहा है उसको लेकर बात करनी चाहिए. हम जितना खुद को समझते हैं, उससे ज्यादा हम मजबूत होते हैं. अगर आप ठीक नहीं हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. हमें डिप्रेशन और मानसिक स्थिती को लेकर बात करनी चाहिए.
बता दें कुछ दिन पहले ही उथप्पा ने बयान दिया था और कहा था कि कुछ समय तक वो भी डिप्रेशन में रहे थे. उथप्पा ने कहा था कि वो दो साल तक डिप्रेशन में रहे थे लेकिन क्रिकेट की वजह से उन्होंने अपने इस डिप्रेशन पर काबू पाया. गौरतलब है कि उथप्पा अपने शुरूआती करियर में शानदार रहे लेकिन बाद में उनके परफॉर्मेंस में गिरावट आई, जिसके कारण टीम से भी बाहर हुए. 2007 टी-20 वर्ल्डकप में जब भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही थी तो उस टीम में उथप्पा भी शामिल रहे थे. भारत के लिए उथप्पा ने 46 वनडे मैच और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आईपीएल (IPL) में रॉबिन उथप्पा केकेआर की टीम का हिस्सा भी रहे हैं. स
2007 टी-20 वर्ल्डकप में उथप्पा ने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ फेमस बॉलआउट के दौरान उथप्पा से भी धोनी ने गेंद कराई थी. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात करें तो उन्होंने 2016 में एम एस धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक में काम करके काफी चर्चा बटोरी थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और क्रिकेट फैन्स भी सुशांत के फैन्स बन गए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं