
Rishabh Pant viral moment with Michael Vaughan: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे. पंत के आईपीएल (Pant IPL) खेलने से फैन्स काफी खुश हैं. आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी पंत खेल सकते हैं. वहीं, माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट के एक एपिसोड में, पंत ने बात की और बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को मजाकिया अंदाज में स्लेज किया. दरअसल, शो के होस्ट गिलक्रिस्ट ने पंत से वॉन को स्लेज करने के लिए कहा, इसपर पंत ने रिएक्ट किया और तुरंत ही कहा, 'मैं (वॉन से) कहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं."
Video- शेर भूखा है...622 दिन बाद एक्शन में आते ही 'मिरेकल मैन' ऋषभ पंत ने की छक्कों की बारिश, अब आएगा IPL में तूफान, Video
पंत का यह अंदाज माइकल वॉन को भी पसंद आया. वहीं, जब पंत से गिलक्रिस्ट को स्लेज करने के कहा गया तो उन्होंने बस इतना कहा- ''वह अपने क्षेत्र में हैं, आप इस तरह के लोगों को परेशान नहीं कर सकते.. मैं उनसे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता." सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Love it @RishabhPant17 @clubprairiefire 😜 https://t.co/wG4vnBBvSo
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 14, 2024
बता दें कि पंत ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, हाल ही में पंत प्रैक्टिस करते नजर आए थे. प्रैक्टिस के दौरान पंत अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. वीडियो में पंत अपने ही अंदाज में छक्कों की बरसात करते हुए नजर आए हैं. पंत प्रैक्टिस के दौरान पहले जैसे अंदाज में नजर आए हैं. अब देखना होगा कि आईपीएल में पंत किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाते हैं.
Rishabh Pant in the practice session is looking unbelievable. ⭐pic.twitter.com/nXmLXT5WyO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2024
कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने पंत को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया था और प्रेस रिलीज में कहा था कि पंत आईपीएल के लिए पूरी तरह से फिट हैं. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल 2023 मेंं दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 2 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है.
यह भी पढ़ें: "IPL खेलने के लिए फेक इंजरी का बहाना ..." सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर मोहम्मद शमी ने खड़ा किया बवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं