रिषभ पंत का धोनी पर बड़ा खुलासा, बोले- मदद मांगने पर समस्या का पूरा हल नहीं बताते, लेकिन...

धोनी (Dhoni) को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते है

रिषभ पंत का धोनी पर बड़ा खुलासा, बोले- मदद मांगने पर समस्या का पूरा हल नहीं बताते, लेकिन...

रिषभ पंत ने खोला राज, बोले- कैसे धोनी युवा खिलाड़ियों की करते हैं मदद

खास बातें

  • रिषभ पंत ने धोनी को लेकर किया खुलासा
  • धोनी समस्या का समाधान से अलग तरह से करते हैं
  • इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान पंत ने बताया

महेन्द्र सिंह धोनी (Dhoni) को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते है लेकिन किसी समस्या का पूर्ण समाधान देने की जगह खुद हल ढूढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है. पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में लोकेश राहुल ने उनकी जगह ले ली जिससे इस युवा खिलाड़ी को अंतिम एकदश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘‘वह (Dhoni)) मैदान के अंदर और बाहर मेरे मार्गदर्शक की तरह है. मैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकता हूं लेकिन वह मुझे कभी भी पूर्ण समाधान नहीं देते है.'

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा इसलिए भी है कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं. वह केवल संकेत देते है जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है. वह बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक है. उनके साथ हालांकि बल्लेबाजी का मौका कम ही मिलता है।'' कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.

गौरतलब है कि पंत ने 2019 के आईपीएल (IPL) में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और 16 मैच खेलकर 488 रन बना पाने में सफल रहे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकला था. युवा विकेटकीपर पंत ने कहा कि पिछला सीजन आईपीएल का दिल्ली की टीम के लिए शानदार रहा था. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स 2019 आईपीएल (IPL 2019) में तीसरे नंबर पर पहुंची थी. इसके अलावा लाइव सत्र में पंत ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

एक क्रिकेटर के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना असल परीक्षा होती है और मैं इस फॉर्मेट में खुद को सफल करना चाहता हूं. बता दें कि हाल के समय में पंत अपने परफॉर्मेंस से वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं जिसकी उम्मीद हर किसी को उनसे थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.