
Rishabh Pant: पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान शानदार शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. पंत का टेस्ट में यह छठा शतक है, ऐसा कर पंत ने अपने गुरु धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में भी 6 शतक लगाए हैं. पंत ने केवल 25 टेस्ट मैच खेलकर अपने करियर में 6 शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, पंत टेस्ट मे ंभारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी धोनी की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.
Rishabh Pant marks his return to Test cricket with a breezy century 💯#WTC25 | 📝 #INDvBAN: https://t.co/rGbNF8A6pX pic.twitter.com/0QhACT03hy
— ICC (@ICC) September 21, 2024
पंत ने रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ दिया है. साहा ने टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर तीन शतक टेस्ट में लगाए थे. पंत ने 124 गेंद पर शतक जमाया. पंत ने 128 गेंद पर 109 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हुए. पंत ने गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिर की.
टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों सर्वाधिक शतक (Most centuries by Indian wicketkeepers in Test cricket)
6* - ऋषभ पंत (58 पारी)
6 - एमएस धोनी (144 पारी)
3 - रिद्धिमान साहा (54 पारी)
2 - बुद्धि कुंदरन (28 पारी)
2 - फारुख इंजीनियर (87 पारी)
2 - सैयद किरमानी (124 पारी)
इस मामले में धोनी से निकले आगे
वहीं, पंत ने बतौर बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 58 पारियों में जमाने में सफल हो गए हैं. वहीं, धोनी ने अपना छठा शतक 144वीं पारी में जमाया था. यानी पंत ने पारियों के हिसाब से 6 शतक लगाने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है.
भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक:
ऋषभ पंत - 6* (58 पारी)
एम.एस. धोनी - 6 (144 पारी)
𝘒𝘢𝘢𝘮 𝘢𝘥𝘩𝘰𝘰𝘳𝘢 𝘵𝘩𝘢, 𝘱𝘰𝘰𝘳𝘢 𝘵𝘰𝘩 𝘬𝘢𝘳𝘯𝘢 𝘱𝘢𝘥𝘦𝘨𝘢! 😉
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 21, 2024
Test Cricket missed you, Spidey! ❤️#RishabhPant #INDvBAN #PunjabKings pic.twitter.com/Jy0uRX4hIA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं