
Rishabh Pant vs Virat Kohli: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया. पंत ने 43 गेंद पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में ऋषभ ने 5 चौका और 8 छक्का लगाने का कमाल किया. 200 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर पंत ने खलबली मचा दी. पंत ने ऐसी बल्लेबाजी कर खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है. वहीं, इस मैच में पंत ने गेंदबाज मोहित शर्मा के खिलाफ आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की, मोहित के खिलाफ पंत ने एक ओवर में 30 रन ठोक डाले, दरअसल, मोहित दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए थे. ऐसे में पंत ने मोहित के खिलाफ आक्रमक अंदाज अपनाया औऱ पूरे 30 रन बटोर लिए. इस मैच में मोहित ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन लुटा दिए जो IPL इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी समीकरण के तौर पर दर्ज हो गई. इसके अलावा पंत के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
ऋषभ पंत एक टी-20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में पंत ने मोहित की 18 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 62 रन ठोक डाले, पंत ने मोहित के खिलाफ 7 छक्के लगाने का कमाल भी किया. यह टी-20 क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए हों.
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह
इससे पहले पाकिस्तान के उस्मान खान ने पीएसएल 2024 में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज कायस अहमद के खिलाफ 18 गेंदों का सामना करने के बाद 54 रन ठोके थे. वहीं, भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2013 में उमेश यादव के खिलाफ एक मैच में कुल 17 गेंद खेलते हुए 52 रन ठोके थे.
T20 में एक गेंदबाज़ के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs against a bowler in a T20 match)
62 - ऋषभ पंत Vs मोहित शर्मा, IPL 2024
54 - उस्मान खान Vs क़ैस अहमद, 2023 PSL
53 - कैमरून डेलपोर्ट Vs टॉम करन, 2019 ब्लास्ट
52 - विराट कोहली Vs उमेश यादव, 2013 IPL
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पंत की जगह पक्की
जानलेवा दुर्घटना के बाद वापसी कर रहे पंत के बारे में कहा जा रहा था कि क्या इस आईपीएल में पंत पहले जैसा परफॉर्मेंस कर पाएंगे. लेकिन पंत ने इस आईपीएल में पहले से कहीं बेहतर परफॉर्मेंस कर खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है. पंत विकेटकीपिंग के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी धमाका कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पंत का चयन होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं