
Gabba Test win: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज (australia test series) जीतने की तीसरी वर्षगांठ पर गाबा की ऐतिहासिक (historical) जीत को लेकर बात की है और एक खास बात का खुलासा किया है. बता दें कि भारत ने गाबा टेस्ट मैच में 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. उस ऐतिहासिक मैच में पंत जीत के हीरो बने थे. पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दिया था. अब ऋषभ ने उस ऐतिहासिक पारी को लेकर बात की और कहा कि गाबा में टेस्ट जीतने के बाद भी वो खुलकर इसका जश्न नहीं मना रहे थे, तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनको इस पल को खुलकर जीने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, "मुझे याद है कि रोहित भाई ने मुझसे उस समय क्या कहा था. काफी लोगों ने मुझसे बात की थी लेकिन रोहित भाई की बात मुझे अबतक याद है. दरअसल, रोहित भाई मेरे रिएक्शन को देख रहे थे. मैं जीत के बाद भी खुलकर जीत का जश्न नहीं मना रहा था, तब रोहित भाई ने मुझसे कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि तुम क्या एहसास कर रहे हो लेकिन जब तुम संन्यास लेकर क्रिकेट छोड़ोगे तो तुम्हे पता चलेगा कि आखिर मैं आज तो तुमने क्या है वह कितना खास और ऐतिहासिक है. "
पंत ने आगे कहा कि, "रोहित भाई ने कहा, जब तुम क्रिकेट से अलग होगे तब तुम इस पारी के महत्व को समझ पाओगे.क्योंकि इस समय तुम नहीं जानते कि आपने क्या किया है." रोहित की इन बातों के बाद मुझे अपनी पारी का फर्क पता लगा. बता दें कि 2021 में गाबा टेस्ट मैच को भारत ने 3 विकेट से जीत लिया था. भारत की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए थे और उनके अलावा 56 रन की पारी पुजारा ने खेली थी. वहीं, शुभमन गिल ने 91 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पंत को उनके शानदार 89 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं