
सोशल मीडिया पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर फैन्स काफी नाराज हैं. दरअसल हुआ ये कि धोनी (Dhoni) से संबंधित एक वीडियो पोस्ट को पंत ने लाइक किया है जिसमें धोनी विकेटकीपिंग करने के दौरान स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.सोशल मीडिया पर पंत की इस हरकत से फैन्स काफी नाराज है. वीडियो में धोनी की उम्र को लेकर मजाक बनाया जा रहा है और कैप्शन में यह लिखा हुआ है 'क्या से क्या हो गया.' सोशल मीडिया पर यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पंत धोनी के इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. धोनी के फैन्स पंत की इस हरकत से खासे नाराज भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि भले ही पंत महान धोनी को अपना आदर्श मानते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट उनके लिए मुसीबत बन गया है. बता दें कि हाल के समय में रिषभ पंत का परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं रहा है. वहीं, 2019 वर्ल्डकप के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं.
गौरतलब है कि इस समय कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है. पहले आईपीएल 29 (IPL 2020) मार्च से होना था लेकिन COVID-19 के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है.

VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं