विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2023

Rishabh Pant कुछ इस अंदाज में कर रहे हैं Team India की हौसलाअफजाई, वायरल हुई तस्वीर

Rishabh Pant: 24 WTC मैचों में, जिनमें 2019-21 में हुए मैच भी शामिल हैं, पंत ने 41 पारियों में 41.44 की औसत से 1,575 रन बनाए. उन्होंने 146 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और नौ अर्द्धशतक बनाए हैं.

Rishabh Pant कुछ इस अंदाज में कर रहे हैं Team India की हौसलाअफजाई, वायरल हुई तस्वीर
Rishabh Pant

Rishabh Pant Cheers Team India: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और पिछले साल के अंत में कार दुर्घटना में घायल होने की वजह से वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भी नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो लगातार अपनी नज़र मुकाबले पर जमाये हुए हैं, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम (Rishabh Pant Instagram) पर मैच देखने की एक स्टोरी शेयर की हैं जिसपे क्रॉस फिंगर और एक दिन की इमोजी लगी हुई है. WTC 2021-23 के दौरान पंत भारत के लिए एक स्टार थे, जिन्होंने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पंत ने 12 मैचों में उन्होंने 43.40 की औसत से 868 रन बनाए.

n1bg7448

उन्होंने 146 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए. 24 WTC मैचों में, जिनमें 2019-21 में हुए मैच भी शामिल हैं, पंत ने 41 पारियों में 41.44 की औसत से 1,575 रन बनाए. उन्होंने 146 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और नौ अर्द्धशतक बनाए हैं. बात करें मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में गुरुवार को यहां दबदबा बनाए रखा.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे सात विकेट गंवाए. मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर चार विकेट चटकाए. शारदुल ठाकुर (83 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (122 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 जबकि स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली। स्मिथ ने 31वां टेस्ट शतक जड़ा. भारत ने इसके जवाब में 71 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29) और रविंद्र जडेजा (48) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर विकेटों पर पतझड़ पर विराम लगाया.

जडेजा हालांकि दिन के खेल के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने पर श्रीकर भरत पांच रन बनाकर रहाणे का साथ निभा रहे थे. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. भारत ने चाय के विश्राम से पहले 10 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) के विकेट गंवाकर 37 रन बनाए.

रोहित को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पगबाधा किया जबकि गिल स्कॉट बोलैंड की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में बोल्ड हुए. चाय के बाद भारत को इंग्लिश काउंटी सर्किट में अच्छी फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) से काफी उम्मीदें थी लेकिन इन दोनों ने निराश किया. पुजारा भी गिल की तरह कैमरन ग्रीन की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में पूरी तरह से चूककर बोल्ड हुए. मिशेल स्टार्क ने इसके बाद उछाल लेती गेंद पर कोहली को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया.

जडेजा और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला. कमिंस ने 17 रन के निजी स्कोर पर रहाणे को पगबाधा कर दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता चला कि यह नोबॉल थी. जडेजा ने स्टार्क के अगले ओवर में दो चौके जड़े जबकि ग्रीन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. भारत के 100 रन 26 ओवर में पूरे किए. जडेजा ने बोलैंड पर छक्का जड़ने के बाद स्टार्क पर भी दो चौके मारे लेकिन ऑफ स्पिनर लियोन की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच दे बैठे. उन्होंने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 'ये सही नहीं हुआ', पहली पारी में विकेट गवाने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन हुआ Viral

* WTC Final: दूसरे दिन के बाद टीम इंडिया के सामने हैं ये 4 सबसे बड़े चैलेंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: