
पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को लगता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी ICC टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ ‘एक्स फैक्टर' हो सकते हैं. ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले पंत वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा युवराज और रैना ने एक बार पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ मिलकर किया था.
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में शुरुआती वर्ल्ड टी20, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (अंतिम ICC टूर्नामेंट जिसमें टीम इंडिया जीती थी) का खिताब अपनी झोली में डाला था.
रैना ने शुक्रवार को कहा, “मैं कहूंगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजी की मध्यक्रम में मौजूदगी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी.”
उन्होंने कहा, “एक से छठे नंबर तक हमारे पास बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है और मुझे भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी के पास दो-तीन बाएं हाथ के गेंदबाज होंगे. हमने ऐसा बीते समय (2007, 2011 और 2013) में देखा है जिसमें गौती (गौतम गंभीर), युवी पा (युवराज सिंह) और मैंने जो भूमिका अदा की थी.”
* Arjun Tendulkar ने की करियर की सबसे खतरनाक गेंदबाजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर
रैना से जब पूछा गया कि भारत (Team India) को पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर तरजीह देनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, “आपको हार्दिक के साथ ‘एक्स फैक्टर' लाना होगा और ‘एक्स फैक्टर' कौन हो सकता है. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते बेहतर कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “जब युवी पा और मैं खेलते थे तो हम प्रतिद्वंद्वियों को डरा दिया करते थे. अब राहुल, रोहित को फैसला करना होगा कि वे किसे चुनते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस पर विचार कर रहे होंगे, लेकिन जो भी खेले, हमें जीतना होगा.”
कार्तिक टीम के ‘फिनिशर' हैं लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि भारत अंतिम एकादश में दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को उतारेगा.
खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय रैना ने कहा, “डीके (कार्तिक) के पास मौका है, उसे एक भूमिका दी गई है. लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें पंत को कार्तिक पर तरजीह देनी चाहिए. जिसे भी मौका मिले, उसे जिम्मेदारी लेनी होगी और मैच में जीत दिलानी होगी.”
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं