Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया, घुटने की होगी सर्जरी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को का एयर एंबुलेंस से मुंबई लाने का फैसला किया क्योंकि वह आम उड़ान से यात्रा की स्थिति में नहीं थे. मशहूर खेल आर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परडीवाला उनका इलाज करेंगे. 

Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया, घुटने की होगी सर्जरी

Rishabh Pant

Rishabh Pant Health Update: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कार हादसे में घुटने और टखने के ‘लिगामेंट' में लगी चोटों के इलाज के लिए बुधवार को देहरादून के अस्पताल से मुंबई लाया गया. 25 वर्ष के पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना (Rishabh Pant Accident) में चोट लगी थी. सूत्रों के अनुसार उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है .

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई लाने का फैसला किया क्योंकि वह आम उड़ान से यात्रा की स्थिति में नहीं थे. मशहूर खेल आर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परडीवाला उनका इलाज करेंगे. 

पंत उस हादसे में बाल बाल बच गए जब दिल्ली से अपने शहर रुड़की जाते समय उनकी कार NH-58 पर डिवाइडर से टकरा गई .


IND vs SL: फ्लॉप शो के बाद संजू सैमसन का दूसरे टी20 में खेलना मुश्किल, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका: रिपोर्ट

VIDEO: सरफराज अहमद की स्टंपिंग से खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से नाखुश फैंस भड़के

पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट (Rishabh Pant Injury) के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी. अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है.

हालांकि BCCI से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है.

उनके घायल घुटने और टखने का MRI नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी.

हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार BCCI के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा.

पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में नहीं खेल पाएंगे.

PAK vs NZ: सरफराज अहमद की ताबड़तोड़ वापसी, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर

जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती

BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com