
Rishabh Pant broke Dinesh Karthik 6 year old record: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला गया. यहां ब्लू टीम 43 रन के बड़े अंतर से कामयाबी हहासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 223.08 की स्ट्राइक रेट से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
कैप्टन सूर्या के बाद भारतीय टीम की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 148.48 की स्ट्राइक रेट से 49 रन की बेशकीमती पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां प्राप्त की, जो कुछ इस प्रकार है-
पंत ने कार्तिक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत ने पूर्व क्रिकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का एक 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल के मुकाबले से पूर्व श्रीलंकाई जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कार्तिक के नाम दर्ज था.
कार्तिक ने 2018 में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि, पंत ने अब कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है. बीते कल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
49 - ऋषभ पंत - 2024
39* - दिनेश कार्तिक - 2018
29* - दिनेश कार्तिक - 2018
23* - एमएस धोनी - 2012
पंत के नाम जुड़ा खास संयोग
ऋषभ पंत बीते कल श्रीलंका के 49 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम की तरफ से अबतक कुल 4 बल्लेबाज 49 रन के योग पर आउट हुए हैं. इसमें पंत का भी नाम शामिल हो गया है.
विराट कोहली - बनाम पाकिस्तान - 2016
एमएस धोनी - बनाम न्यूजीलैंड - 2017
ऋतुराज गायकवाड़ - बनाम जिम्बाब्वे - 2024
ऋषभ पंत - बनाम श्रीलंका - 2024
पंत ने टी20 में 5000 रन किए पूरे
ऋषभ पंत ने टी20 फॉर्मेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं. बीते कल श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी का 29वां रन लेते हुए उन्होंने यह खास उपलब्धि प्राप्त की. युवा खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर में अबतक 201 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 190 पारियों में 31 से ज्यादा की औसत से 5,020 रन आए है.
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बाद अब उनके बेटे समित ने दुनिया को चौंकाया, इस टीम में मारी एंट्री, जानें कितना रुपया मिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं