IPL 2020: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सुरेश रैना औऱ गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

IPL 2020 DC Vs MI: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल (IPL) में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. पंत ने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए

IPL 2020: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सुरेश रैना औऱ गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

IPL 2020: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सुरेश रैना औऱ गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

IPL 2020 DC Vs MI: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल (IPL) में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. पंत ने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए. आईपीएल में पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पंत से पहले ऐसा कारनामा दिल्ली की ओर से वीरेंद्र सहवाग और श्रेयस अय्यर ने कर दिखाया है. सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली की ओर से 2174 रन बनाए हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर ने अबतक 2095 रन बना लिए हैं. वहीं, रिषभ आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. पंत ने 64वें आईपीएल पारी में यह कमाल कर दिखाया है तो वहीं केएल राहुल 60 पारी और सचिन तेंदुलकर ने 63 पारियों में 2000 आईपीएल रन अपने करियर में पूरे किए थे. पंत ने 64 पारी में 2000 रन पूरा करने कर सुरेश रैना और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

DC vs MI: धवन और पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट हुए, तो ट्रोलर्स ने मिर्जापुर-2 शैली में Memes से मनाया मजाक

सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 2000 रन 69 पारियों में बनाए थे तो वहीं गंभीर ने 68 पारियों में अपने शुरूआती 2000 रन पूरा करने में सफलता पाई थी. बता दें कि आज के मैच में अश्विन अपने आईपीएल करियर का 150वां मैच भी खेल रहे हैं. बता दें मुंबई के खिलाफ मैच में पंत केवल 21 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में पंत ने 24 गेंद का सामना किया. IPL में बुमराह ने पंत को 5 बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यह मैच दिल्ली की टीम के लिए बेहद ही अहम है. प्लेऑफ में पहुंचना है तो दिल्ली को यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​