
जब भी भारत टेस्ट मैच खेलता है, तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को कप्तान रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मनाते आपने कभी नहीं देखा होगा हां वास्तव में एक अजीब दृश्य होता है, लेकिन भारत और लीसेस्टरशायर के बीच गुरुवार से शुरू हुए दौरे के अभ्यास मैच के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ जिसके बारे में सुनकर एक बार तो आप भी हैरत में पड़ गए होंगे.
☝️ | Rohit (25) c Sakande, b Walker.
— Leicestershire Foxes ???? (@leicsccc) June 23, 2022
Rohit pulls a short ball from @RomanWalker17 up into the sky, @AbiSakande is under the catch. ????@imVkohli walks to the middle. Watch him bat. ????
???????? IND 50/2
???????????????? ????????????????????????: https://t.co/adbXpw0FcA ????
???? #IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/5mxQJ5cLKK
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि भारत के ही खिलाड़ी रोहित शर्मा के आउट होने का जश्न मना रहे थे. भारत ग्रेस रोड पर चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से खेल रहा है. दरअसल इस मैच में कुछ भारतीय खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा काउंटी की ओर से खेल रहे हैं. इसलिए जब रोहित शर्मा ने लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश की तो रोहित शर्मा कैच आउट हो गए.
इसके बाद लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा के आउट होने का जश्न मनाते हुए नजर आए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए और 25 रन पर आउट हो गए. साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विल डेविस द्वारा 21 रन पर आउट करने के बाद वे आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को डक के लिए आउट किया, इससे पहले रवींद्र जडेजा रन-ए-बॉल 13 के लिए वॉकर के तीसरे शिकार बने . लंच तक भारत का स्कोर 90 रनों पर पांच विकेट था पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी मैदान पर खड़े हुए थे.
* रणजी फाइनल में शतक लगाते ही इमोशनल हुए Sarfaraz Khan, आँखों से निकले आंसू - Video
* 'अपनी पसंदीदा जर्सी' के साथ Rohit Sharma ने पूरे किए 15 साल, भावुक मेसेज के साथ कहा धन्यवाद
* VIDEO: डबल बाउंस वाली गेंद पर Jos Buttler ने लगाया ऐसा छक्का, दर्शकों ने हैरानी में अपने सर पकड़ लिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं