
Rishabh Pant on DC Playing 11 vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स किन बदलाव के साथ उतरेगी. हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है और हम इसका उपयोग करना चाहते हैं, दूसरी पारी में कुछ ओस हो सकती है. एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलना अच्छा लग रहा है, लेकिन मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. ज़्यादातर चिंताएं चोट को लेकर हैं, लेकिन ये ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते. हमारे लिए दो बदलाव - ईशांत ठीक नहीं हुए हैं और शाई होप की पीठ में ऐंठन है. एनरिक नॉर्टजे और मुकेश कुमार आज प्लेइंग 11 का हिस्सा है.
Walking out in ❤ & 💙 for the 100th time in #IPL 🔥
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 28, 2024
Go well, Skipper 🙌🏻#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #RRvDC pic.twitter.com/chXX323zFA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं