
Women's T20 World Cup: ऋचा घोष (Richa Gosh) के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को स्टेलनबोश में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच (India vs Bangladesh) में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दिया. भारत के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. देविका वैद्य (21 रन पर दो विकेट) भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए.
बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए.
🔹 India hit form vs Bangladesh
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 8, 2023
🔹 Morale-boost for West Indies
🔹 South Africa strut against Pakistan
What an afternoon of #T20WorldCup warm-up action 🙌#TurnItUp pic.twitter.com/xFefk1y1ZQ
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 35 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद ऋचा (नाबाद 91) और जेमिमा रोड्रिग्ज (41) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया.
ऋषा ने 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके मारे जबकि जेमिमा ने 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा. पूजा वस्त्रकार ने अंत में चार गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए.
* "मैं गलती से...", सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी ने RCB फैंस के बीच मचाई खलबली, पोस्ट हुआ वायरल
Asia Cup 2023: ना Pakistan में, ना Dubai में, तो क्या यहां खेला जाएगा Asia Cup? | Asia Cup Venue
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं