
IPL 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh Viral video) ने शानदार खेल दिखाया है और खासकर लीग स्टेज में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर महफिल ही लूट ली थी. रिंकू ने इस सीजन 14 मैच में 474 रन बनाए थे, उन्होंने 149.53 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया था. पिछला सीजन भी रिंकू का कमाल का रहा था. लगातार दो सीजन में बेहतरीन खेल दिखाने वाले रिंकू सिंह आईपीएल के नए सुपरस्टार बन गए हैं. रिंकू को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ही भारतीय टीम में खेलेगा.
वहीं, अब रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेटर अपने घर अली गढ़ पहुंते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रिंकू अली गढ़ में प्रैक्टिस करने के लिए जब मैदान पर जाते हैं तो वहां मौजूद छोटे क्रिकेटर (क्रिकेट खेलने आए युवा) रिंकू के पैर छूकर उन्हें प्रणाम करने लग जाते हैं, ऐसे में केकेआर का यह क्रिकेटर हैरान रह जाता है और उन बच्चों से पैर न छूने को कहता है. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
रिंकू सिंह ने जिस तरह का परफॉर्मेंस किया है उसने पूर्व क्रिकेटरों को चौंका दिया है. रिंकू को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि यह क्रिकेटर जल्द ही भारतीय टीम की ओर से खेलेगा. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,‘भारतीय टीम की कैप (टीम के लिए पदार्पण) जल्द ही रिंकू के सिर पर होगी.. वह प्रेरणादायी खिलाड़ी है.. वह आज जहां है वहां पहुंचने के लिए उसने बेहद कड़ी मेहनत की है. अपने ऊपर यह विश्वास रखने के लिए उसे पूरा श्रेय जाता है.. उसका यात्रा जीवन का एक सबक है और सभी युवा बच्चों को उससे सीखना चाहिए.'
--- ये भी पढ़ें ---
* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं