
India squad for ICC Men T20 World Cup 2024 announced: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. चुने गए खिलाड़ियों से कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को इसमें सुधार की गुंजाइश नजर आ रही है. लोगों का मानना है कि रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलनी चाहिए. दरअसल, आगामी टूर्नामेंट के लिए रिंकू को भारतीय बेड़े के साथ जोड़ा तो गया है, लेकिन वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए हैं. यही बात कुछ क्रिकेट प्रेमियों को खल रही है.
अगर आप भी रिंकू सिंह के खास फैन हैं तो निराश होने की बात नहीं है. उनके पास अब भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने का मौका है. आईसीसी की तरफ से 25 मई 2024 तक सभी टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव करने का समय दिया गया है. ऐसे में खुदा ना खास्ता कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या किसी कारणवश बाहर होता है तो रिंकू की मुख्य टीम में वापसी हो सकती है.
भारतीय टीम के बेहतरीन फिनिशर हैं रिंकूAll the teams can make changes in their squad till May 25th, the hopes of Rinku in the 15 is still there, India needs Rinku the finisher 🇮🇳 🤞 pic.twitter.com/uYH9EFXTrf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2024
इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिंकू सिंह भारतीय टीम के बेहतरीन फिनिशर हैं. युवा बल्लेबाज को जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है, तब उन्होंने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में 26 वर्षीय खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जाना लोगों को काफी हैरान भरा नजर आ रहा है.
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियरबात करें रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 17 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 13 पारियों में 411 रन निकले हैं. रिंकू के नाम वनडे की 2 पारियों में 27.5 की औसत से 55 और टी20 की 11 पारियों में 89.0 की औसत से 356 रन दर्ज हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम🚨India's squad for ICC Men's T20 World Cup 2024 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
रिजर्व खिलाड़ीशुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के चुनाव से कोई खुश तो कोई नाराज, पठान ने जानें रिंकू के लिए क्या कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं