विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

टीम इंडिया में एंट्री पाने को लेकर क्या सोच रहे हैं रिंकू सिंह, जवाब ने लूटी महफिल

Rinku Singh on Indian Team Selection: रिंकू सिंह टीम इंडिया में चयन को लेकर अभी नहीं सोच रहे हैं. केकेआऱ के बल्लेबाज ने कहा कि, वो अपना काम करते रहना चाहते हैं, मेहनत का फल मीठा होता है.

टीम इंडिया में एंट्री पाने को लेकर क्या सोच रहे हैं रिंकू सिंह, जवाब ने लूटी महफिल
Rinku Singh ने टीम इंडिया में जाना सपने के सच होने जैसा होगा

Rinku Singh on Indian Team Selection: आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh IPL) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है और भारतीय क्रिकेट के नए फिनिशर बन गए हैं. रिंकू ने इस सीजन आईपीएल में 14 मैच में 474 रन बनाए जिसमें उनका औसत 59.25 का रहा और साथ ही 149.53 की स्ट्राइक के साथ रन लूट कर धमाका कर दिया. पच्चीस साल के रिंकू ने मौजूदा सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए और लखनऊ के खिलाफ केकेआर को रोमांचक जीत के करीब ले गए. रिंकू ने जिस अंदाज में इस सीजन आईपीएल में बैटिंग की है उससे कहीं न कहीं उनके टीम  इंडिया में चयन होने की बात भी होने लगी है. दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान रिंकू ने टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी बात रखी.

IPL 2023: क्या फिर हो सकता है आरसीबी और लखनऊ का मुकाबला, ऐसा बन रहा समीकरण

रिंकू ने कहा कि, 'हर खिलाड़ी की तरह उनका भी सपना है कि मैं अपने देश के लिए खेलूं. रिंकू ने कहा कि, लेकिन मैं इस समय टीम इंडिया में चयन को लेकर नहीं सोच रहा हूं, मैं बस अपना काम और ट्रेनिंग करता रहना चाहता हूं, मैं फोकस रहकर खुद को आगे बढ़ाने के बारे में सिर्फ सोच रहा हूं.अब जब मैं घर जाऊंगा, तो मैं अपने रूटीन अभ्यास, जिम में वापस जाऊंगा.. मैं बस अपना काम करता रहूंगा.' रिंकू ने आगे कहा, टीम इंडिया में चयन मेरे हाथ में नहीं है, मैं बस वही करता रहूंगा जो मेरे हाथ में है. मैं बस अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करता रहूंगा.'

शास्त्री और हरभजन ने माना विश्व कप की टीम में शामिल होने का दावेदार
मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस पर केकेआर की जीत में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू आईपीएल 2023 में अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में उभरे. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावेदार बताया.

गुजरात के खिलाफ मैच नहीं जीता पाने पर क्या बोले रिंकू
सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाने की जरूरत थी और यह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले जैसी स्थिति थी जब रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.
उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से निश्चिंत था और सोचा कि जो भी होगा देखा जाएग..हां, (गुजरात टाइटंस के खिलाफ) लगातार पांच छक्के मारने का विचार मेरे दिमाग में आया था, मैं सिर्फ एक गेंद (छक्का मारने से) से चूक गया और यह चौका हो गया,' (भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: